मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक नकली किन्नर पकड़ा गया है. बधाई लेने पहुंचा तो शक होने पर लोगों ने असली किन्नर बुलवाए. इसके बाद ऑटो में बैठाकर उसे पुलिस थाने पहुंचाया गया. हालांकि, इस बीच एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें असली किन्नरों के सामने युवक को उस्तरे से गंजा किया गया. उधर, पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
दरअसल, हरदा जिले का गोलू नामक युवक लोगों से किन्नर बनकर बधाई मांगता है. इसी बीच वह शुक्रवार को पिपलिया गांव में पहुंचा और एक परिवार से 5 हजार रुपए की बधाई मांग रहा था. तभी शक होने पर ग्रामीणों ने असली किन्नरों को बुला लिया.
इसके बाद ऑटो में बैठाकर उसे पुलिस थाने पहुंचाया गया. इस बीच, एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें युवक के दोनों हाथ बंधे हुए दिखाई दे रहे हैं. इसी दौरान सिर पर एक शख्स उस्तरा चलाकर उसे गंजा कर रहा है.
इस दौरान मौजूद किन्नर कहते हैं, यह असली किन्नरों को बदनाम करता है. यह किसी से 11 हजार तो किसी से 21 हजार रुपए मांगता है. रुपए नहीं मिलने पर कोसता (बददुआ देता) है. किन्नरों का कहना है कि इसकी बहुत दिनों से तलाश थी.
किन्नरों का आरोप है कि ये लोग जजमानों से अभद्रता करते हैं और हम लोग (असली किन्नर) बदनाम होते हैं. वीडियो बनाने वाले युवकों ने जब युवक से पूछा कि ऐसा काम क्यों करते हो? तो उसका कहना था कि मजबूरी में ऐसा करता है, उसका पैर टूटा हुआ है. तभी किन्नर कहने लगे कि इसका पांव टूटा हुआ है, लेकिन दो बागड़ कूद गया.
इस संबंध में 'आजतक' से बात करते हुए सिराली के थाना प्रभारी संदीप यादव ने कहा कि एक युवक को लेकर कुछ लोग पुलिस थाने आए हैं. पूरे मामले की जानकारी जुटाई जा रही है. शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
वीडियो के वायरल होने के बाद हरदा के एसपी अभिनव चौकसे ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी.