मध्य प्रदेश के ग्वालियर शहर में पुलिस की सख्ती के बावजूद कुछ युवा अपनी जान को जोखिम में डालकर स्टंटबाजी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. अब एक सफेद रंग की अर्टिगा कार में सवार युवकों ने ट्रैफिक नियमों को ताक पर रखकर सड़क पर खुलेआम स्टंट किया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है, जिसके बाद पुलिस हरकत में आ गई है.
वीडियो में दिख रहा है कि एक युवक कार की छत पर खड़ा होकर स्टंट कर रहा था. कभी वह छत पर बैठ जाता, तो कभी फिर खड़ा हो जाता, साथ ही मोबाइल पर बात करता और स्क्रीन देखता नजर आया.
वहीं, दूसरा युवक कार की खिड़की से आधा बाहर लटक रहा था और छत पर खड़े युवक का हाथ थामे हुए था. यह खतरनाक खेल उस वक्त चल रहा था, जब आसपास से कई वाहन गुजर रहे थे.
पीछे से आ रही एक कार में सवार लोगों ने इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया और वीडियो को सोशल मीडिया पर डाल दिया. माना जा रहा है कि यह घटना शनिवार रात 7:30 से 8 बजे के बीच की है, और युवक शीतला माता मंदिर की ओर जा रहे थे. वीडियो के वायरल होने के बाद यह पुलिस के संज्ञान में आया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निरंजन शर्मा ने बताया कि इस तरह ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने और अपनी व दूसरों की जान खतरे में डालने वाले युवकों की तलाश शुरू कर दी गई है.
उन्होंने कहा, "कार के रजिस्ट्रेशन नंबर MP07 ZC-6979 के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है. जल्द ही इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी."