MP News: राजधानी भोपाल के भेल परिसर स्थित गेट नंबर-9 के पास वेस्ट मटेरियल में अचानक आग भड़क गई. इस घटना की जानकारी मिलते ही सहकारिता मंत्री विश्वास कैलाश सारंग तुरंत मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों, भेल प्रबंधन और फायर ब्रिगेड अधिकारियों के साथ जरूरी चर्चा कर राहत और बचाव कार्य की समीक्षा की. उन्होंने फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए आवश्यकता अनुसार आसपास के इलाको से भी अतिरिक्त फायर यूनिट्स बुलाने के निर्देश दिए.
मंत्री सारंग ने अधिकारियों से कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं. उन्होंने विशेष रूप से भेल परिसर के हरियाली युक्त क्षेत्रों में सुरक्षा इंतज़ाम बढ़ाने पर बल दिया और निर्देशित किया कि इन क्षेत्रों में नियमित निरीक्षण, कचरा प्रबंधन और सूखी घास-झाड़ियों की सफाई की उचित व्यवस्था की जाए.
उन्होंने कहा कि भेल प्रशासन और जिला प्रशासन को समन्वय के साथ काम करते हुए उन भूमियों की सुरक्षा सुनिश्चित करें, जिनका वर्तमान में कोई उपयोग नहीं हो रहा है. साथ ही यह भी कहा कि इन क्षेत्रों का समुचित रखरखाव हो और किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए.
इस मौके पर CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) की टीम के साथ भोपाल कलेक्टर, एसडीएम और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे और राहत कार्यों की निगरानी में जुटे रहे.