scorecardresearch
 

MP: खेत में यहां-वहां पड़ी हुई थी 6 काले हिरणों की लाश, सींग गायब, मचा हड़कंप

मध्य प्रदेश के हरदा जिल में खेतों में 6 काले हिरणों की लाश मिली है. हैरानी की बात ये है कि एक हिरण की सींगे और उसका प्राइवेट पार्ट भी गायब है. वन विभाग की टीम अब इस मामले की जांच में जुटी हुई है और अधिकारियों को आशंका है कि मारे गए हिरणों के शिकार की कोशिश हुई है.

Advertisement
X
खेत में 6 काले हिरणों की मिली लाश
खेत में 6 काले हिरणों की मिली लाश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • हरदा में मिली 6 काले हिरणों की लाश
  • वन विभाग के अधिकारियों ने शिकार की जताई आशंका

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में 6 काले हिरण खेतों में मरे हुए पाए गए जिसके बाद हड़कंप मच गया. इसमें तीन नर हिरण और तीन मादा हिरण शामिल हैं. एक नर और एक मादा हिरण की मौत रात में और बाकी चार की मौत दोपहर में हुई है.

ग्रामीणों ने बताया कि इनमें से एक हिरण का सींग और प्राइवेट पार्ट गायब है. वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर जांच की. डॉग स्क्वॉड की मदद भी ली गई है.
 
6 काले हिरणों की मौत कैसे हुई यह अभी साफ नहीं हुआ है. वन अधिकारी को आशंका है कि हिरणों का शिकार करने की कोशिश की गई है. ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें खेत में हिरणों के शव के बारे में जानकारी मिली तो तत्काल वन विभाग को इसकी सूचना दी.

ग्रामीण अवध बिश्नोई ने बताया कि करीब डेढ़ किलोमीटर के क्षेत्र में 3 नर और 3 मादा हिरण के शव मिले हैं. नर हिरणों की उम्र 3 से 6 साल के बीच थी और 3 मादा हिरणों की उम्र तीन और 4 साल के बीच थी.

इनमें 6 साल के नर हिरण के दोनों सींग और प्राइवेट पार्ट को भी काटा गया था. एक अन्य ग्रामीण ओम प्रकाश बिश्नोई ने बताया कि अलग अलग खेतों में अलग-अलग स्थानों पर ये काले हिरण मृत पाए गए हैं.

Advertisement

घटना के बाद डीएफओ अंकित पांडे सहित वन विभाग के एक दर्जन अधिकारी और कर्मचारियों ने आसपास खेतों का निरीक्षण किया. अधिकारियों ने आसपास के किसानों से पूछताछ भी की है. डीएफओ अंकित पांडे ने बताया कि 6 काले हिरणों की मौत हुई है.

मौत का कारण क्या है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा. हालांकि उन्होंने आशंका जताई कि किसी व्यक्ति ने शिकार करने के मकसद से हिरणों को मारा है. एक हिरण के सींग और प्राईवेट पार्ट नहीं मिलने के बाद डॉग स्क्वॉड की मदद ली गई है.

ये भी पढ़ें:


 

Advertisement
Advertisement