साहित्य आजतक 2019 के दूसरे दिन अभिनेता और व्यंग्यकार आशुतोष राणा ने मंच की शोभा को बढ़ाया. आशुतोष राणा ने यहां अपने व्यंग्य संग्रह 'मौन मुस्कान की मार' का विमोचन किया गया. यह किताब प्रकाशित होने के साथ ही बेस्ट सेलर बन चुकी है. अपनी किताब के बारे में बताते हुए आशुतोष राणा ने कहा कि सीधे-सीधे किसी बात को कहने में उतना मजा नहीं है. किताब में जादुई वाक्य भी लिखे गए हैं जिनका जिक्र करते हुए आशुतोष राणा ने कई व्यंग्य पढ़कर भी सुनाए, जिन्हें सुनकर यकीनन आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी. वीडियो देखें.