मशहूर शायर मुनव्वर राना को कैंसर हो गया है और वह मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में पिछले तीन दिनों से भर्ती हैं. कैंसर अभी पहले स्टेज का ही बताया जा रहा है और डॉक्टर फिलहाल सर्जरी के बारे में सोच रहे हैं.
कैंसर उनके गाल में बताया जा रहा है. मुनव्वर को डायबिटीज भी है. उनका शुगर लेवल इस वक्त काफी बढ़ा हुआ है. लिहाजा ऑपरेशन के लिए शुगर लेवल घटने का इंतजार किया जा रहा है. मुनव्वर राना के एक करीबी ने बताया कि अगर उनके शुगर लेवल पर काबू पा लिया गया तो रविवार को उनका ऑपरेशन हो सकता है.
मुनव्वर ने ट्विटर पर सिर्फ इतना लिखा, 'ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हूं. दुआओं की दरख्वास्त है.' इसके अलावा उन्होंने एक शेर भी साझा किया, 'सहरा पर बुरा वक्त मेरे यार पड़ा है/दीवाना कई रोज से बीमार पड़ा है.'
Admitted in breach candy hospital.
Duaao'n ki Darkhwast.
— Munawwar Rana (@MunawwarRana) May 7, 2015
मुनव्वर राना को पिछले साल दिसंबर में ही किताब 'शहदाबा' के लिए उर्दू के साहित्य अकादमी पुरस्कार के लिए चुना गया था. वह मां पर लिखे शेरों के लिए सबसे ज्यादा जाने जाते हैं. इसके अलावा उन्होंने अल्पसंख्यकों के हालात बयान करती और सियासत को आइना बताती गजलें भी खूब कही हैं.मुनव्वर के एक करीबी रिश्तेदार ने बताया, 'उन्हें 20-22 दिन पहले खून आना शुरू हो गया था. पर वह इसे मसूड़ों की कोई मामूली परेशानी समझ रहे थे. उन्होंने कोलकाता में डॉक्टर को दिखाया तो उसने बायोप्सी का टेस्ट करवाने की सलाह दी. बायोप्सी की रिपोर्ट में कैंसर की पुष्टि हो गई.' इसके बाद मुनव्वर मुंबई आ गए. यहां ब्रीच कैंडी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. उनके दोस्त, रिश्तेदार और कुछ दोस्त-अहबाब उनके साथ हैं .
उनके करीबी ने बताया कि मुनव्वर फिलहाल किसी से बात नहीं कर रहे. उन्होंने बस अपने चाहने वालों से दुआ करने की दरख्वास्त की है.