आज तक के मंच पर हुए कवि सम्मेलन में सर्वेश अस्थाना, शशि श्रेया, पंकज प्रसून, शंभू शिखर, सोनरूपा विशाल और चंदन राय जैसे प्रसिद्ध कवियों ने अपनी रचनाओं से दर्शकों का मनोरंजन किया. सर्वेश अस्थाना ने नेता, पुलिस और वकील पर व्यंग्य किया, जबकि शशि श्रेया ने अपनी गज़लों से समां बांधा. पंकज प्रसून ने अपनी विनोदी शैली में कविताएं सुनाईं. शंभू शिखर ने राजनेताओं पर तंज कसा, जबकि सोनरूपा विशाल ने अपनी प्रेम कविताओं से समां बांध दिया. चंदन राय ने प्रेम और स्वाभिमान पर आधारित अपनी रचनाओं से श्रोताओं का दिल जीत लिया. कार्यक्रम में कवियों ने समसामयिक विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए और दर्शकों ने भरपूर तालियों से उनका स्वागत किया.