साहित्य आजतक लखनऊ के मंच पर लखनऊ की समृद्ध संस्कृति और इतिहास पर एक गहन चर्चा की गई. नवाबों के शासनकाल में कला, संगीत और साहित्य का विकास, टिकैत राय जैसे गुमनाम नायकों का योगदान. गंगा-जमुनी तहजीब की उत्पत्ति और महत्व, मीर तकी मीर, आसिफउद्दौला जैसे प्रसिद्ध व्यक्तित्वों के किस्से सुनाए गए.