scorecardresearch
 
Advertisement

साहित्य आजतक: तलत अजीज ने अपनी गजलों से बांधा समां

साहित्य आजतक: तलत अजीज ने अपनी गजलों से बांधा समां

साहित्य आतजक, 2017 में गजल गायक तलत अजीज ने अपनी गजलों से दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया. तलत अजीज ने अपनी फेमस गजल, आइना मुझसे मेरी..., जिंदगी जब भी तेरे बज्म लाती है...गाईं. इस दौरान उन्होंने 'कहा, 'गजल हमेशा ही रहेगी. इसका अपना वर्ग है. मैं पिछले दिनों अमेरिका से लौटा हूं. वहां मैंने 26 दिन में 10 शहर घूमे. मैंने देखा वहां के लोगों में गजल की प्यास अभी भी बरकरार है. वहां एक विदेशी महिला मेरे पास आई और बोली मैं आपकी फैन हूं. मैं कहा, किस तरह आप मेरी फैन हूं. उसने कहा मैं सुना है 'जिंदगी जब भी तेरे बज्म में लाती है हमें' ये सुनने के बाद मुझे लगा कि मुझे उसके साथ फोटो खिंचानी चाहिए.'

Advertisement
Advertisement