scorecardresearch
 
Advertisement

साहित्य आजतक: गीतकार गुलजार के गाने आखि‍र कैसे बन जाते हैं सदाबहार? खुद उनसे ही जान‍िए

साहित्य आजतक: गीतकार गुलजार के गाने आखि‍र कैसे बन जाते हैं सदाबहार? खुद उनसे ही जान‍िए

साह‍ित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे द‍िन मंच पर पद्म भूषण से सम्मानित मशहूर गीतकार और शायर गुलजार ने भी शिरकत की. जहां उन्होंने 'Gulzar Saab' सेशन में साहित्य पर खुलकर चर्चा की. बता दें क‍ि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और द‍िल्ली के मेजर ध्यानचंद स्टेड‍ियम में आयोजित है.

Advertisement
Advertisement