साहित्य आज तक कार्यक्रम में लेखक मुकुल और राकेश ने कविता, कहानी और कल्पना के बारे में अपने विचार साझा किए. उन्होंने बताया कि कैसे यथार्थ और कल्पना का मिश्रण रचनाओं को जन्म देता है. मुकुल ने हिंदी भाषा के प्रति अपने प्रेम और लेखन यात्रा के बारे में बात की. राकेश ने अपनी कविताओं के माध्यम से आम आदमी की पीड़ा और भावनाओं को व्यक्त किया. दोनों लेखकों ने सोशल मीडिया पर भाषा के उपयोग और युवाओं को प्रेरित करने के बारे में अपने विचार रखे. साहित्य आज तक कार्यक्रम में प्रसिद्ध लेखक और कवि मुकुल कुमार और राकेश द्विवेदी अपनी रचनाओं से दर्शकों का मन मोह लिया.