लेखक, पटकथा एवं संवाद लेखक दिव्य प्रकाश दुबे ने अपने पिता और क्लास टीचर के बीच 'लव एट फर्स्ट साइट' की मजेदार कहानी सुनाई. पिता बेटे की मैथ्स टेस्ट कॉपी में गलती देखकर गुस्से में स्कूल पहुंचे, लेकिन टीचर को देखते ही उनका गुस्सा गायब हो गया. कॉमेडियन ने बताया कि कैसे उनके पिता ने टीचर को 'मीना कुमारी' नाम दिया और प्रिया स्कूटर पर स्कूल पहुंचे. यह कहानी पीटीएम मीटिंग्स और पुरानी पीढ़ी के प्यार के किस्सों को याद दिलाती है.