राजधानी दिल्ली में तीन दिन तक चलने वाले 'साहित्य आजतक 2025' के मंच पर पहले दिन खास तौर पर आमंत्रित रहे 'मेड इन इंडिया- अ टाइटन स्टोरी' के लीड एक्टर जिम सरभ, नमिता दुबे के साथ शो के डायरेक्टर रॉबी ग्रेवाल. इस सेशन में उन्होंने बताई इस शो को रियलिस्ट बनाने में पाई कामयाबी के बारे में. देखें ये पूरा सेशन.