साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2025' के तीसरे और अंतिम दिन आयोजित सत्रों में से एक सत्र तीन तालियों के नाम रहा. जिसमें खासतौर पर मौजूदगी थी आप सबके चहेते ताऊ यानी कमलेश किशोर सिंह, खानचा यानी आसिफ खान और गब्बर यानी कुलदीप मिश्रा. क्या कुछ रहा इस पूरे सेशन में खास, जानने के लिए देखें ये वीडियो.