साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2025' के तीसरे और अंतिम दिन आयोजित सत्रों में से एक सत्र था- खोलिए ताले अपनी जिंदगी के. जिसमें खासतौर पर आमंत्रित रहे- सज्जन यादव (IAS, एडिशनल सेक्रेटरी, मिनिस्ट्री ऑफ़ फाइनेंस, लेखक, स्केलिंग माउंट UPSC और इंडियाज़ वैक्सीन ग्रोथ स्टोरी), रत्नेश्वर (मोटिवेशनल स्पीकर, मैजिक इन यू और जीत का जादू के लेखक) और नवीन चौधरी ('खुद से बेहतर' के लेखक). इस दौरान उनसे हुईं क्या कुछ दिलचस्प बातें, जानने के लिए देखें इस पूरे सेशन का ये वीडियो.