'साहित्य आज तक' के मंच पर 'हिंदी खड़ी बाजार में' विषय पर चर्चा हुई. जिसमें हिंदी लेखक और प्रकाशन पर बातचीत हुई. अशोक माहेश्वरी, महेश भारद्वाज समेत कई दिग्गजों के बीच चर्चा हुई कि हिंदी के बाजार में कविता का प्रोडक्ट कितना बिकता है.