साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2025' का भव्य शुभारंभ हो चुका है. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन मंच पर आमंत्रित रहे- धर्मबीर सिन्हा (पत्रकार और 'लाल समाधि' के लेखक), सतीश सिंह (पूर्व पत्रकार और 'ए टेल ऑफ़ बैंकिंग एंड इकॉनमी' के लेखक), केडी सिंह (हाशिये पर और छलकत जाए ज्ञान घाट के लेखक). 'लेखन के सरोकार.. हम लिखते क्यों हैं..', नाम के सत्र में उनसे हुईं क्या कुछ दिलचस्प बातें, जानने के लिए देखें इस पूरे सेशन का ये वीडियो.