scorecardresearch
 

'रसोड़े में कौन था' रैप बनाने वाले यशराज मुखाते ट्विटर से क्यों हैं सस्पेंड?

यशराज मुखाते ने कुछ समय पहले गाय की आवाज पर गाना तैयार किया जो काफी पॉपुलर हुआ. ऑडियन्स से उन्होंने पूछा कि अब वह किसकी आवाज की मदद से गाना बनाएं तो उन्हें मुक्खी पर गाना बनाने का आइडिया आया. एक दिन अनुराग कश्यप ने इन्हें अपना इंस्टाग्राम पर नंबर भेजा, वह भी वीडियो 'रसोड़े में कौन था' देखकर.

Advertisement
X
यशराज मुखाते
यशराज मुखाते

'रसोड़े में कौन था' टाइटल पर मीम बनाने वाले यशराज मुखाते को आज कौन नहीं जानता? हर कोई इनकी अद्भुत कलाकारी का दीवाना है. हाल ही में यशराज मुखाते ने अपनी ऑलओवर जर्नी के बारे में साहित्य आजतक 2022 में बात की. उन्होंने बताया कि कैसे तीन साल की उम्र में उन्होंने अपनी पिता की मदद से पियानो बजाया. यशराज मुखाते ने बताया कि मेरे पिता शोज करते थे. वह सिंगर थे. तो मैं उन्हें ऑब्जर्व करता था. अचानक से एक दिन वह गा रहे थे. मैं वहां गया और पियानो बजाया. वह पूरा सेशन रिकॉर्ड हो गया, जिसके बारे में मुझे भी नहीं पता था. तो बस इसी तरह मैं इस फील्ड में आगे बढ़ा. 

उतार-चढ़ाव से भरी है सिंगर की जर्नी
यशराज मुखाते ने कुछ समय पहले गाय की आवाज पर गाना तैयार किया जो काफी पॉपुलर हुआ. ऑडियन्स से उन्होंने पूछा कि अब वह किसकी आवाज की मदद से गाना बनाएं तो उन्हें मुक्खी पर गाना बनाने का आइडिया आया. एक दिन अनुराग कश्यप ने इन्हें अपना इंस्टाग्राम पर नंबर भेजा, वह भी वीडियो 'रसोड़े में कौन था' देखकर. अनुराग को यशराज मुखाते का यह कॉन्सेप्ट इतना पसंद आया कि उन्होंने फिल्म में सिगंर को काम करने का ऑफर दे दिया. 

ट्विटर पर यशराज मुखाते सस्पेंडेड हैं. इसके बारे में बताते हुए सिंगर ने कहा कि पार्सवर्ड कई बार मैंने गलत डाल दिया, जिसके बाद वह सस्पेंड हो गया. मैं दरअसल, अपना ट्विटर पार्सवर्ड भूल चुका हूं, इसलिए उस प्लेटफॉर्म पर सस्पेंडेड हूं. 

यशराज मुखाते ने बताया कि रातोरात जब वह स्टार बन गए तो एक हफ्ते में यूट्यूब पर उनके एक मिलियन सब्सक्राइबर्स हो गए थे. हालांकि, जैसे-जैसे फॉलोअर्स बढ़ते हैं, क्रिएटिव कॉन्टेंट क्या बनाएं और क्या डालें, इस बात को लेकर काफी प्रेशर बन जाता है. लेकिन पेज को रिफ्रेश करने में मजा बहुत आता है, क्योंकि समय के साथ आपके फॉलोअर्स बढ़ रहे हैं. इसके अलावा कॉपीराइट का भी इशू रहता है. आजकल यशराज मुखाते भोजपुरी वर्जन्स पर काम कर रहे हैं. खूब गाने बना रहे हैं. बॉलीवुड से भी सिंगर को ऑफर्स आ रहे हैं. 

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement