scorecardresearch
 

बाहुबली के डायलॉग पर मुंतशिर बोले- जो औरत का दर्द नहीं समझता, मैं उसे मर्द नहीं समझता

गीतकार लेखक मनोज मुंतशिर ने कहा कि कविता पढ़ने की चीज है, वो सुनने की चीज नहीं है, लेकिन हमारी संस्कृति और श्रोताओं का प्यार है, जिसकी वजह से आज कविताएं सुनी जाती हैं.

Advertisement
X
साहित्य आजतक 2019 (Sahitya Aajtak 2019)
साहित्य आजतक 2019 (Sahitya Aajtak 2019)

  • साहित्य आजतक-2019 का आखिरी दिन आज
  • गीतकार-लेखक मनोज मुंतशिर ने की शिरकत
साहित्य के सबसे बड़े महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2019' की महफिल सजी हुई है. इस महाकुंभ के आखिरी दिन यानी रविवार को कला, साहित्य और संगीत से जुड़ी कई हस्तियां शिरकत करेंगी. इस कड़ी में 'इतना जरूरी तू कैसे हुआ' सत्र में मशहूर गीतकार, कवि और लेखक मनोज मुंतशिर पहुंचे. बाहुबली के डायलॉग और एमएस धोनी जैसी फिल्म के गीत लिख चुके मनोज मुंतशिर ने जैसी ही मंच संभाला, दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिला. बता दें कि हाल ही में मनोज मुंतशिर ने 'मेरी फितरत है मस्ताना' किताब लिखी है.

कविता सुनने की चीज नहीं है...

मूलरूप से अमेठी गौरीगंज के रहने वाले मनोज मुंतशिर ने कहा कि कविता पढ़ने की चीज है, वो सुनने की चीज नहीं है, लेकिन हमारी संस्कृति और श्रोताओं का प्यार है, जिसकी वजह से आज कविताएं सुनी जाती हैं. फैज अहमद फैज की पक्तियां 'बोल कि लब आजाद हैं तेरे' का जिक्र करते हुए मुंतशिर ने कहा कि मैं ये तय नहीं कर पाया कि मैं कामयाब हूं या नाकाम, लेकिन जब मैं  मनोज शुक्ला से मनोज मुंतशिर हुआ तो वो मेरे लिए बड़ी बात थी. क्योंकि मैंने शायरी के लिए बगावत की थी.

Advertisement

उन्होंने कहा कि मेरे पिताजी किसान है.  6 महीने खेतों में काम करते हैं और 6 महीने पूजा-पाठ और शादियां कराते हैं. ऐसे में गौरीगंज से मुंबई निकलना बड़ी चुनौती थी. उन्होंने बताया कि मैंने मुंबई आने के लिए पिताजी से 350 रुपये के ट्रेन के टिकट के मांगे थे, लेकिन उन्होंने मुझे 700 रुपये दिए. क्योंकि उन्हें लग रहा था मैं कुछ दिनों बाद वापस गौरीगंज लौट आऊंगा. हालांकि ऐसा हुआ नहीं और आज मैं मुंबई में मनोज मुंतशिर बनकर रहा हूं.

12वीं क्लास में हुआ था इश्क...

मनोज मुंतशिर ने बताया कि उन्हें पहली बार इश्क 12वीं क्लास में हुआ था. कुछ दिन प्रेम में रहने बाद जब लड़की ने कहा कि मेरी पिताजी तुम्हे पंसद नहीं करते हैं और मेरी चिट्ठियां और फोटो लौटा दो. तब मैंने 'मैं तेर खत लौटा दूंगा, तू मेरी जवानी वापस दे' शायरी लिखी थी.

बाहुबली के डायलॉग का जिक्र...

'गलत किया देवसेना, औरत पर हाथ डालने वाले की काटते नहीं उंगलियां, काटते हैं गला... बाहुबली के डॉयलॉग लिखने वाले मनोज मुंतशिर ने अपने इस डॉयलाग पर दिल्लीवालों से राय मांगी तो लोगों ने हां में हामी भरी. महिलाओं पर अत्याचार को लेकर उन्होंने कहा कि जो औरत का दर्द नहीं समझता, मनोज मुंतशिर उसको मर्द नहीं समझता.  

Advertisement
बेटे के लिए लिखा ये गीत...

उन्होंने अपने गीत 'कौन तुम्हें यूं प्यार करेगा, जैसे मैं करती हूं' के बारे में बताया कि ये मैंने अपने बेटे आरव पर लिखा था. गीत की पंक्तियां थी कि 'मेरी अकेली जीत हो तुम, मैंने लिखा जो अपने लिए वो सबसे प्यारा गीत हो तुम.. कौन तुम्हें यूं चाहेगा जितना मैं करता हूं'. उन्होंने कहा कि मैंने अपने बेटे के लिए ये गीत लिखा था जो बाद में एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी में फीमेल वर्जन में दिया.  

नोट पुराने बंद हो गए, दोस्त पुराने चलते हैं: मनोज मुंतशिर
मनोज मुंतशिर ने नोटबंदी पर लिखी लाइनें सुनाईं, जो इस तरह हैं-
हम यारों के यार हैं हमसे पैसे वाले जलते हैं,
नोट पुराने बंद हो गए, दोस्त पुराने चलते हैं
मनोज मूल रूप से अमेठी के हैं, उन्होंने अमेठी पर लिखी है ये कविता
वो एक नुक्कड़ जहां यारों का जमघट रोज लगता था, वहां एक चायखाने पर जवानी छोड़ दी हमने
हमारे यारों को एक शिकायत है कि नई दुनिया बसाने के चक्कर में पुरानी छोड़ दी हमने

Advertisement
Advertisement