scorecardresearch
 

इरशाद कामिल की किताब 'एक महीना नज्‍मों का' हुई लॉन्च

बॉलीवुड के मशहूर गीतकारों में से एक 'इरशाद कामिल' ने हाल ही में मुंबई में 'एक महीना नज्‍मों का' नाम के कविता संग्रह को लॉन्‍च किया. इरशाद कामिल फिल्म रॉकस्टार, रांझणा, हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों के गानों में अपने लफ्जों का जादू बि‍खेर चुके हैं. बुक लॉन्च के मौके पर एक्ट्रेस सोनम कपूर ने एक कविता भी पढ़ी.

Advertisement
X
Irfan Khan
Irfan Khan

बॉलीवुड के मशहूर गीतकारों में से एक 'इरशाद कामिल' ने हाल ही में मुंबई में 'एक महीना नज्‍मों का' नाम के कविता संग्रह को लॉन्‍च किया. इरशाद कामिल फिल्म रॉकस्टार, रांझणा, हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों के गानों में अपने लफ्जों का जादू बि‍खेर चुके हैं. बुक लॉन्च के मौके पर एक्ट्रेस सोनम कपूर ने एक कविता भी पढ़ी.

इस लॉन्‍च में कई बॉलीवुड हस्तियों ने शिरकत की. इस इवेंट में कोरियोग्राफर, एक्‍टर और डायरेक्‍टर फराह खान, बेहतरीन अदाकारा दीप्ति नवल, एक्ट्रेस सोनम कपूर और जाने-माने एक्टर इरफान खान भी मौजूद थे. खास बात यह रही कि इन सभी हस्तियों ने बारी-बारी से कविताएं पढ़ीं.

इस किताब में महीने भर के हर एक दिन के लिए यानी 31 कविताओं का संग्रह है. मुंबई के बाद के बाद जल्द दिल्ली में भी इस किताब को लॉन्‍च किया जाएगा. खबर है इसे एक्‍टर रणबीर कपूर और इम्तियाज अली लॉन्‍च करेंगे.

Advertisement
Advertisement