scorecardresearch
 

बुक रिव्यू: 'जानकीदास तेजपाल मैनशन' जो ढह गया

जयदीप का हिलता हुआ आवास 'जानकीदास तेजपाल मैनशन' एक नया अर्थ-संकेत देता है- पूरे देश का, जिसका ढहाया जाना तय है.

Advertisement
X
jankidas tejpal mansion
jankidas tejpal mansion

किताब: जानकीदास तेजपाल मैनशन (उपन्यास)
लेखि‍का: अलका सरावगी
प्रकाशक: राजकमल प्रकाशन, नई दिल्ली
कीमत: 400 रुपये

''क्या दिया हमें आजादी ने? क्या दिया नेहरू की सड़ी हुई योजनाओं ने? आदमी के पास खाने के लिए भरपेट रोटी नहीं है और ये लोग लोकतंत्र का बाजा बजाकर हमें बहरा-गूंगा रखना चाहते हैं. जब पब्लिक अनाज की दुकानों पर हमला करके उन्हें लूटेगी, तो ये लोग उसे बन्दूक की गोली ख‍िलाएंगे. उसके लिए इनके पास पैसे हैं. गोली के लिए पैसे हैं, रोटी के लिए नहीं...''

यह विद्रोह का स्वर समाज का एक चेहरा है. एक सोच है जो हमारे-आपके बीच पल-बढ़ रही है. एक दूसरी सोच भी है जो इसके ठीक उलट है. हम सब समाज के इस दायरे में खुद को संभाले चलते रहते हैं और चलते हुए कब इसका हिस्सा बन जाते हैं पता ही नहीं चलता.

अंग्रेजी में एक शब्द चलता है 'अंडरवर्ल्ड', जिसका ठीक प्रतिरूप हिंदी में नहीं है. अंडरवर्ल्ड गैरकानूनी ढंग से धन कमाने, सौदेबाजी और जुगाड़ की दुनिया है. इस दुनिया के ढेर सारे चरित्र हमारे जाने हुए हैं, पर अक्सर हम नहीं जानते कि वे किस हद तक हमारे जीवन को चलाते हैं और कब हमें अपने में शामिल कर लेते हैं. तब अपने बेदखल किए जाने की पीड़ा दूसरों को बेदखल करने में आड़े नहीं आती.

Advertisement

अलका सरावगी का उपन्यास 'जानकीदास तेजपाल मैनशन' इसी बेदखली, विस्थापन और नाकाम 'सिस्टम' के बीच रास्ता तलाशते जयगोविंद की दास्तां है. 'जानकीदास तेजपाल मैनशन' का मुख्य किरदार जयगोविंद अमेरिका से पढ़कर कलकत्ता लौट आया एक कंप्यूटर इंजीनियर है. वह अपने आपको इस शहर से जोड़ना चाहता है लेकिन यहां का मिजाज उसके मिजाज से मेल नहीं खा पाता. इंडिया को चिड़ियाघर समझने वाला उसका एक बेटा है रोहित. एनआरआई मित्र भी हैं जो इंफेक्शन के डर से इंड‍िया नहीं आते.

नाकाम सिस्टम की दास्तान तक
उपन्यास में जयगोविंद अपना एक जीवन जयदीप के रूप में जीता है, तो दूसरा जीवन नक्सलबाड़ी आन्दोलन से लेकर भारत के एक बड़े बाजार में बदलने या 'नेशन स्टेट' से 'रीयल इस्टेट' बनने के यथार्थ में. जयगोविंद की विडंबना यह नहीं है कि वह जयदीप से अलग है, बल्कि यह है कि दोनों को अलग करना मुश्कि‍ल है.

अलका सरावगी की प्रत्येक रचना आत्मकथा सरीखी लगती है. बात चाहे 'कलीकथा वाया बाइपास' की हो या फिर 'शेष कादम्बरी' की. अतीत की कहानी वर्तमान के संदर्भ से गुजरती हुई जब सवाल खड़े करती है तो हरदम उसका एक नया अर्थ दे जाती है. जयगोविंद उर्फ जयदीप उर्फ जैग के माध्यम से उपन्यासकार ने काफी गंभीर सवाल खड़े किए हैं जो आजादी के बाद से इस देश की जवान हुई पहली पीढ़ी को मिले धोखे और नाकाम 'सिस्टम' की दास्तानें अमेरिका के वियतनाम-युद्ध से लेकर विकीलीक्स के धोखे तक फैली है.

Advertisement

जयदीप के निवास 'जानकीदास तेजपाल मैनशन' के पास वाली सड़क पर जब बस गुजरती है तो 'जानकीदास तेजपाल मैनशन' हिलता हुआ नजर आता है. वह हिलते हुए एक नया अर्थ-संकेत देता है- पूरे देश का, जिसका ढहाया जाना तय है. राजनीति, प्रशासन, पुलिस और पूंजी के बीच बिचौलियों का तंत्र सबसे कमजोर को सबसे पहले बेदखल करने में लगा हुआ है.

आप देश की वर्तमान व्यवस्था के उलझे तंत्र का एक चेहरा देखना चाहते हैं तो इस उपन्यास को पढ़ सकते हैं. आपको निराशा नहीं होगी.

लेखि‍का के विषय में
कोलकाता में जन्मी, पली-बढ़ी अलका सरावगी को उनके पहले उपन्यास 'कलिकथा वाया बाइपास' के लिए वर्ष 2001 में साहित्य अकादमी सम्मान मिला था. 'शेष कादंबरी', 'कोई बात नहीं' और 'एक ब्रेक के बाद' भी उनके काफी चर्चित उपन्यास रहे हैं.

Advertisement
Advertisement