हमारे दौर के सर्वाधिक चर्चित लिक्खाड़ों में से एक मनोहर श्याम जोशी पर लेखक प्रभात रंजन की एक संस्मरणात्मक किताब 'पालतू बोहेमियन' नाम से आई है. पुस्तक में लेखक ने मनोहर श्याम जोशी के जीवन के ऐसे छिपे हुए पहलुओं को लाने की सफल कोशिश की है, जिन्हें पाठक जानना चाहते हैं.
इस पुस्तक के बारे में मनोहर श्याम जोशी की सहधर्मिणी भगवती जोशी ने लिखा है, हिंदी में ऐसे लेखक अधिक नहीं हैं जिनकी रचनाएं आम पाठकों और आलोचकों के बीच सामान रूप से लोकप्रिय हो. ऐसे लेखक और भी कम हैं जिनके पैर किसी विचारधारा की बेड़ी से जकड़े ना हो. मनोहर श्याम जोशी के लेखन, पत्रकारिता को अपने शोध-कार्य का विषय बनाने की 'रिसर्च स्कोलर्स' में होड़ लगी थी. प्रभात रंजन ने न सिर्फ जोशी जी के लेखन पर अपना शोध-कार्य बखूबी किया बल्कि उनके साथ बिताए गए समय को इस संस्मरण की शक्ल देकर एक बड़ी ज़िम्मेदारी पूरी की है.
'किस्सागो से पहली मुलाकात का किस्सा' शीर्षक वाले अध्याय में प्रभात रंजन लिखते हैं कि उस जमाने में उनसे मिलना आसान नहीं था. बिना समय लिए उनके पास जाने से उनके कोपभाजन बनने का खतरा रहता था. जाने-माने लेखक उदय प्रकाश के द्वारा दिए गए उपन्यास की वजह से मेरी पहली मुलाकात मनोहर श्याम जोशी से उन्हीं के घर पर हुई. इसके बाद तो प्रभात रंजन उनके निकट होते चले गए. उनके लेखन व जीवन पर उनकी बारीक नजर का आलम यह था कि उन्होंने जोशी जी के बारे में कई ऐसी बातों का उल्लेख किया है, जो अब से पहले जानी न गईं थीं.
पुष्पेश पंत ने पुस्तक की भूमिका में लिखा है कि हिंदी में ऐसे लेखक अधिक नहीं है जिन की रचनाएं आम पाठकों और आलोचकों के बीच समान रूप से लोकप्रिय हों. ऐसे लेखक और भी कम है जिनके पैर किसी विचारधारा की बेड़ी से जकड़े ना हों. मनोहर श्याम जोशी ऐसे ही अपवाद हैं, जो एक साथ एक ही समय पारंपरिक और आधुनिक दुनिया में निवास करते अपने पाठकों का मनोरंजन और विचारोत्तेजन करते हैं. जितनी विधाओं में उन्होंने लेखन किया है, वह भी विस्मित करने वाला ही लगता है.
मनोहर श्याम जोशी ने पत्रकारिता, संस्मरण, कहानी, उपन्यास के साथ-साथ कविताएं भी लिखीं. धारावाहिक टीवी लेखन में उनका नाम अग्रगण्य है. प्रभात रंजन ने ना केवल जोशी जी के लेखन पर अपना शोध कार्य बखूबी पूरा किया बल्कि शोध कार्य के दौरान जोशी जी के साथ बिताए अपने संस्मरणों को पुस्तकाकार रूप में प्रकाशित कर एक और बड़ी जिम्मेदारी पूरी की है.
प्रभात रंजन की इस किताब से मनोहर श्याम जोशी को लेकर कई अनूठी बातें पता चलती हैं, जैसे कि जोशी जी अपने उपन्यास एक महीने में लिखने की क्षमता रखते थे. यही नहीं उन्होंने 'कसप' उपन्यास महीने भर में लिख लिया था. 'पालतू बोहेमियन' में प्रभात लिखते हैं कि जोशी जी 21 साल की उम्र में पूर्ण रूप से मसिजीवी बन गए और दूसरी बात यह है कि उनका पहला उपन्यास 47 की उम्र में आया. इसी पु्स्तक से पता चलता है कि 1960 के दशक में जोशी जी ने तीन उपन्यास लिखने शुरू किए, लेकिन कोई पूरा नहीं हो पाया, जोशी जी भविष्य की भी अच्छी खासी समझ रखते थे, उन्होंने बहुत पहले ही कह दिया था कि आने वाले समय में तकनीक हिंदी को विचार की जकड़ से आजाद कर देगी.
आज मनोहर श्याम जोशी की जयंती पर साहित्य आजतक पर पढ़िए प्रभात रंजन की पुस्तक 'पालतू बोहेमियनः मनोहर श्याम जोशी एक याद' का एक अंशः
***
जब वे लखनऊ यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे और वहाँ के हबीबुल्ला होस्टल में रहते थे तो अमृतलाल नागर के यहाँ जाने लगे. नागर जी की आदत थी कि वे अपनी रचनाओं को बोलकर लिखवाते थे. उन दिनों नागर जी 'बूँद और समुद्र' उपन्यास लिख रहे थे और उसके कुछ पन्ने उन्होंने भी लिखे थे.
प्रसंगवश, जोशी जी भी बोलकर लिखवाते थे. उन्होंने एक युवक को टाइपिंग के लिए बाकायदा नौकरी पर रखा था. शंभूदत्त सती नामक वह व्यक्ति 90 के दशक में उनके यहाँ काम के लिए आया था. उन दिनों जोशी जी 'हमराही' धारावाहिक लिख रहे थे. तब से लेकर आखिरी फिल्म 'हे राम' तक वही उनके लिए टाइप करने का काम करते रहे.
जोशी जी ने अपने एक इंटरव्यू में इस बात का जिक्र भी किया है कि 1966 में जब वे ‘साप्ताहिक हिन्दुस्तान' के सम्पादक बने तब उनको बाकायदा एक टाइपिस्ट सहायक के रूप में मिला और उनके लेखन में गति आई. अन्यथा हाथ से लिखने के मामले में वे इतने काहिल थे कि हिन्दी के ज्यादातर काहिल लेखकों की तरह कविता ही लिखते रहे.
बोलकर लिखवाने की बात चल रही है तो लगे हाथ यह बताना भी मुझे जरूरी लगता है कि वह कंप्यूटर पर लिखने का जमाना नहीं था. ज्यादातर लेखक हाथ से ही लिखा करते थे. मोहन राकेश के बारे में मैंने पढ़ा था कि 60 के दशक में वे टाइपराइटर पर लिखा करते थे और जहाँ भी जाते, अपना वह टाइपराइटर साथ लेकर जाते थे.
90 के दशक के आखिरी वर्षों में जब मैंने अशोक वाजपेयी के साथ काम करना शुरू किया तो देखा कि वे भी रोज सुबह टाइपराइटर पर लिखा करते थे. उन दिनों हिन्दी के बहुत कम लेखक खुद टाइपराइटर पर लिखते थे. यह टशन था उन दिनों का.
जोशी जी के समकालीन लेखक कमलेश्वर जी फिल्मों, टीवी, साहित्य-हर माध्यम में बेहद सफल लेखक रहे लेकिन वे हाथ से ही लिखते थे. मुझे याद है कि वे अपनी लिखने की उँगलियों में पट्टी बाँधकर लिखा करते थे. जिस दिन मैंने पहली बार उनको उँगली में पट्टी बाँधकर लिखते हुए देखा तो मैं बहुत चकित हुआ और मैंने उनसे कहा, 'सर, आप किसी टाइपिस्ट को रखकर बोलकर क्यों नहीं लिखवाते? जोशी जी तो बोलकर ही लिखवाते हैं.'
डनहिल सिगरेट का धुआँ छोड़ते हुए कमलेश्वर जी ने कहा, 'हिन्दी के लेखक को संघर्ष बहुत ज्यादा करना पड़ता है. हाथ से लिखने में संघर्ष का वह भाव बना रहता है. जानते हो प्रभात, जिस दिन मैं हाथ से लिखना छोड़ दूंगा, मैं लेखन ही नहीं कर पाउँगा. हिंदी का लेखक 'कलम का मजदूर' ही होता है और उसे लेखन का राजा बनने का प्रयास नहीं करना चाहिए.'
मैं उनसे बहस करने के मूड में था. मैंने कहा, 'सर, मनोहर श्याम जोशी जी बोलकर लिखते हैं.'
सुनकर वे कुछ संजीदा हुए और फिर बोले, 'देखो, हर लेखक का अपना स्टाइल होता है, अपनी विचार-प्रक्रिया होती है. जैसे अगर मैं बोलकर लिखवाने लगूंगा तो मेरी भाषा, मेरे संवाद सब विशृंखल हो जाएंगे. मैं आज भी जिस तरह से लिखता हूँ, खुद मुझे ऐसा महसूस होता है, जैसे मेरे सामने पन्नों पर कोई रहस्य उद्घाटित हो रहा हो! अक्षरों, शब्दों के माध्यम से यह रहस्योद्घाटन ही मेरे लिए लेखन का असल आनंद है. इसी कारण से चाहे मैं फिल्म लिखूं, सीरियल्स लिखूं या कहानी-उपन्यास, लेखन मुझे आनन्ददायक लगता है.'
उसके बाद कुछ देर रुकते हुए उन्होंने कहा, एक बात बताऊँ, जोशी का पहला उपन्यास ‘कुरु-कुरु स्वाहा...' और 'कसप' बहुत सुगठित है. दोनों उसने हाथ से लिखे थे.' कहने के बाद वे फिर से लिखने में लग गए. खैर, मुझे ऐसा लगता है कि कमलेश्वर जी की हस्तिलिपि इतनी सुन्दर थी कि हो न हो, वे उसी मोह में हाथ से लिखते रहे हों!
अब प्रसंग हाथ से लिखने बनाम टाइपिस्ट को बोलकर लिखवाने का चल रहा है तो एक और किस्सा याद आ गया. ये उन दिनों की बात है जब मैं महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय की पत्रिका 'बहुवचन' का सम्पादन कर रहा था. उस पत्रिका के प्रथम सम्पादक पीयूष दईया ने अचानक पत्रिका का सम्पादन छोड़ दिया. तब मैं विश्वविद्यालय की अंग्रेजी पत्रिका 'हिन्दी' में सहायक सम्पादक था. उस समय विश्वविद्यालय का नाम-मुकाम 'बहुवचन' पत्रिका के प्रकाशन के कारण ही था. चूँकि उस दौर में विश्वविद्यालय निर्माण-काल से गुजर रहा था, इसलिए वहाँ प्रकाशन का काम ही अधिक होता था. अचानक एक दिन अशोक वाजपेयी ने मुझे बुलाकर कहा, 'जब तक कोई नया सम्पादक नहीं मिल जाता है, तुम ही इसका एक अंक निकाल दो.'
यह सुनते ही मैंने तय कर लिया कि उस एक अंक के माध्यम से मुझे ऐसा प्रभाव छोड़ना है कि आगे अंकों के संपादन का भार भी मुझे ही मिल जाए.
मैं उसकी सूचना देने सबसे पहले जोशी जी के घर गया. वे बहुत खुश हुए. बोले, ‘अशोक काम तो बहुत अच्छा करना चाहता है लेकिन उसके आसपास भोपाल वालों का ऐसा जमघट है कि उनके बीच तुम सम्पादक बने रह जाओ, यह किसी कमाल से कम नहीं होगा. लेकिन कोशिश पूरी करना."
मैंने पूछा कि आप क्या देंगे, तो बोले 'अभी हाल में ही 'रघुवीर सहाय रचनावली' का प्रकाशन हुआ है. मैं वही पढ़ रहा था. रचनावली के सम्पादक सुरेश शर्मा का आग्रह था कि मैं उसकी समीक्षा लिख दूँ."
मैंने कहा, 'समीक्षा? मतलब, आप यह कह रहे हैं कि आप मेरे सम्पादन में निकलने वाले पहले अंक के लिए एक किताब की समीक्षा लिखेंगे? मैं तो सोच रहा था कि आप कुछ ऐसा लिखें जो यादगार बने और मेरी नौकरी भी बच जाए.'
जवाब में वे फिर बोले, 'उसी रचनावली के बहाने कुछ लिखता हूँ.'
'रघुवीर सहाय रचनावली के बहाने स्मरण' शीर्षक से जब उन्होंने रघुवीर सहाय पर लिखना शुरू किया तो अगले तीन अंकों तक उसका प्रकाशन हुआ. सम्भवतः हिन्दी की वह सबसे बड़ी समीक्षा है जिसका बाद में पुस्तकाकार प्रकाशन भी हुआ. खैर, फिर एक दिन मैं कृष्ण बलदेव वैद के यहाँ उनसे मिलने गया. प्रसंगवश बता दूँ कि अपने समकालीन लेखकों में जोशी जी जिस लेखक के पढे-लिखे होने का खौफ सबसे ज्यादा खाते थे, वे वैद साहब ही थे. तो मैंने वैद साहब से पूछा 'सर, जोशी जी जो रघुवीर सहाय पर लिख रहे हैं, वह आपको कैसा लग रहा है?"
जवाब में वैद साहब ने हँसते हुए कहा, 'जोशी बोलकर लिखवाता है न!'
***
पुस्तकः पालतू बोहेमियन, मनोहर श्याम जोशी एक याद
लेखकः प्रभात रंजन
विधाः संस्मरण
प्रकाशकः राजकमल प्रकाशन
कीमत: 125/- रुपए, पेपरबैक
पृष्ठ संख्याः 136