scorecardresearch
 
Advertisement
साहित्य

इन किताबों से बनीं ये मशहूर फिल्में

इन किताबों से बनीं ये मशहूर फिल्में
  • 1/11
फिल्म देखना ज्यादातर लोगों को पसंद ही होता है. बॉलीवुड में हॉलीवुड और टॉलीवुड की फिल्म से इंस्पायर होकर फिल्म बनाने का क्रेज है. पर फिल्म निर्माता पहले और अब भी फिल्म की कहानी, मशहूर किताबों से लेते आए हैं. आगे जानिए ऐसी फिल्मों के बारे में, जिनकी कहानी एक किताब से ली गई.

गाइड (1965): देवानंद की फिल्म गाइड आरके नारायण के मशहूर उपन्यास 'द गाइड' पर आधारित थी. फिल्म के लिए देवानंद और वहीदा रहमान को कई पुरस्कार मिले. हालांकि फिल्म का आखिरी हिस्सा किताब से अलग है.

इन किताबों से बनीं ये मशहूर फिल्में
  • 2/11
हैदर (2014): विशाल भारद्वाज ने हैदर फिल्म का डायरेक्शन किया. इस फिल्म की कहानी शेक्सपियर के नॉवेल 'हैमलेट' पर आधारित थी. हालांकि फिल्म के कुछ हिस्से नॉवेल से काफी अलग थे. हैदर को 2014 के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया.
इन किताबों से बनीं ये मशहूर फिल्में
  • 3/11
देवदास (1955): शरतचंद चट्टोपध्याय के मशहूर उपन्यास 'देवदास' पर साल 1955 में दिलीप कुमार के अभिनय में फिल्म बनाई गई. 2002 में शाहरुख खान ने भी इसी किताब पर आधारित देवदास फिल्म में मुख्य किरदार निभाया.
Advertisement
इन किताबों से बनीं ये मशहूर फिल्में
  • 4/11
तेरे मेरे सपने (1971): एजे कुरियन की किताब The Citadel पर आधारित 'तेरे मेरे सपने' में देवानंद और मुमताज ने अभिनय किया. फिल्म को बंगाली और तेलुगू भाषा में भी बनाया गया.
इन किताबों से बनीं ये मशहूर फिल्में
  • 5/11
3 इडियट्स(2009) : चेतन भगत के नॉवेल 'फाइव पॉइंट समवन' पर साल 2009 में राज कुमार हिरानी ने 3 इडियट्स फिल्म बनाई. आमिर खान फिल्म में मुख्य भूमिका में थे.
इन किताबों से बनीं ये मशहूर फिल्में
  • 6/11
ओमकारा (2006): विशाल भारद्वाज ने 2006 में ओमकारा फिल्म बनाई. फिल्म की कहानी शेक्सपियर के नॉवेल 'ओथेलो' पर आधारित थी. फिल्म में अजय देवगन, करीना कपूर, सैफ अली खान समेत कई सितारे थे.
इन किताबों से बनीं ये मशहूर फिल्में
  • 7/11
परिणीता (2006): शरतचंद चट्टोपाध्याय के उपन्यास परिणीता (1914) पर 2006 में म्यूजिकल फिल्म बनाई गई. फिल्म में सैफ अली खान, संजय दत्त और विद्या बालन मुख्य भूमिका में थे.
इन किताबों से बनीं ये मशहूर फिल्में
  • 8/11
7 खून माफ(2011): रस्किन बॉन्ड की किताब 'सुसैन सेवेन हस्बैंड' पर आधारित 7 खून माफ फिल्म बनाई गई. विशाल भारद्वाज ने फिल्म को डायरेक्ट किया. फिल्म में मुख्य भूमिका में प्रियंका चोपड़ा थीं.
इन किताबों से बनीं ये मशहूर फिल्में
  • 9/11
टू स्टेट्स(2014): आलिया भट्ट और अर्जुन कपूर की फिल्म 'टू स्टेट्स' साल 2014 की सफल फिल्मों में शामिल रही. ये फिल्म चेतन भगत के बेस्ट सैलर नॉवेल 'टू स्टेट्स' पर आधारित थी.
Advertisement
इन किताबों से बनीं ये मशहूर फिल्में
  • 10/11
सांवरिया (2007): संजय लीला भंसाली ने साल 2007 में रणबीर और सोनम कपूर के साथ सांवरिया फिल्म बनाई. इस फिल्म की कहानी fydor dostoevesky की शॉर्ट स्टोरी 'वाइट नाइट्स' पर आधारित थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल नहीं कर पाई थी.
इन किताबों से बनीं ये मशहूर फिल्में
  • 11/11
मकबूल (2003): मकबूल फिल्म के लिए इरफान खान को कई अवॉर्ड मिले. मकबूल फिल्म का डायरेक्शन विशाल भारद्वाज ने किया. फिल्म की कहानी शेक्सपियर के नॉवेल 'मैकबेथ' पर आधारित थी.
Advertisement
Advertisement