scorecardresearch
 
Advertisement

'खिलजी रणवीर सिंह की तरह नहीं दिखता था', अमीष त्रिपाठी ने क्यों जताया दुख

'खिलजी रणवीर सिंह की तरह नहीं दिखता था', अमीष त्रिपाठी ने क्यों जताया दुख

आजतक के मंच पर साहित्य के स‍ितारों का महाकुंभ जारी है. साह‍ित्य आजतक के ड‍िज‍िटल संस्करण e-साह‍ित्य आजतक के मंच पर दूसरे दिन लेखक अमीष त्रिपाठी ने शिरकत की. इस दौरान अमीष त्रिपाठी ने कहा कि हमारी संस्कृति हजारों साल पुरानी है. उनका कहना है कि वह ईश्वर की प्रेरणा, शिव जी की कृपा से लिखते हैं. अमीष ने कहा कि कि राम कथा हमारे खून में है. हम रामचरित मानस के साथ ही हम बड़े होते हैं. अमीष त्रिपाठी का कहना है कि हमारे पूर्वज जुझारू थे. हमारा इतिहास हारने वालों का इतिहास नहीं है. पर हमारी शिक्षा प्रणाली ने हमें गलत इतिहास पढ़ाया. अमीष त्रिपाठी ने कहा कि अलाउद्दीन खिलजी रणवीर सिंह की तरह नहीं दिखता था. देखिए वीडियो.

Advertisement
Advertisement