scorecardresearch
 
Advertisement

हमें बताया गया इतिहास हमारे ऊपर आक्रमण करने वालों का! क्यों बोले अमीष त्रिपाठी

हमें बताया गया इतिहास हमारे ऊपर आक्रमण करने वालों का! क्यों बोले अमीष त्रिपाठी

आजतक के मंच पर साहित्य के स‍ितारों का महाकुंभ जारी है. साह‍ित्य आजतक के ड‍िज‍िटल संस्करण e-साह‍ित्य आजतक के मंच पर दूसरे दिन लेखक अमीष त्रिपाठी ने शिरकत की. इस दौरान अमीष त्रिपाठी ने कहा कि हमारी संस्कृति हजारों साल पुरानी है. उनका कहना है कि वह ईश्वर की प्रेरणा, शिव जी की कृपा से लिखते हैं. अमीष ने कहा कि राम कथा हमारे खून में है. हम रामचरित मानस के साथ ही हम बड़े होते हैं. अमीष त्रिपाठी का कहना है कि हमारे पूर्वज जुझारू थे. हमारा इतिहास हारने वालों का इतिहास नहीं है. पर हमारी शिक्षा प्रणाली ने हमें गलत इतिहास पढ़ाया. हम अगर जिंदा हैं और अपनी संस्कृति के साथ खड़े हैं तो इसीलिए कि हमारी परंपरा सशक्त और उदार रही. देखिए वीडियो.

Advertisement
Advertisement