scorecardresearch
 
Advertisement

उर्दू के प्रति झुकाव वाले मनोज मुंतशिर ने कैसे लिखे बाहुबली के डायलॉग?

उर्दू के प्रति झुकाव वाले मनोज मुंतशिर ने कैसे लिखे बाहुबली के डायलॉग?

आजतक के मंच पर साहित्य के स‍ितारों का महाकुंभ जारी है. साह‍ित्य आजतक के ड‍िज‍िटल संस्करण e-साह‍ित्य आजतक के मंच पर दूसरे दिन गीतकार मनोज मुंतशिर ने शिरकत की. इस दौरान कोरोना वायरस और लॉकडाउन पर बोलते हुए मनोज मुंतशिर ने कहा कि मजदूरों के पलायन का नुकसान पूरे देश को चुकाना होगा. ये ईश्वर के हाथ हैं जो हमें फिर बनाएंगे. उनका कहना है कि मजदूरों की मदद कोई नहीं कर सकता. मनोज मुंतशिर का दावा है कि कोई भी फिल्म सिर्फ हिंदी फिल्म नहीं है. हिंदी और उर्दू को आप अलग कैसे कर सकते हैं. इस दौरान गीतकार मनोज मुंतशिर ने e-साहित्य आजतक के मंच पर निर्देशक राजामौली से मुलाकात का वह वाकया सुनाया, जिसके चलते उन्हें बाहुबली फिल्म मिली थी. मनोज ने बताया कि उर्दू के प्रति झुकाव के बावजूद उन्होंने बाहुबली के डायलॉग कैसे लिखे. देखिए वीडियो.

Advertisement
Advertisement