scorecardresearch
 

ऐसा वक्त भी आया जब निरहुआ हुए फ्लॉप, इस गाने से बदली किस्मत

e-साहित्य आजतक में निरहुआ ने बताया कि एक समय ऐसा भी आया था जब वे सबकुछ छोड़ कर नौकरी करने का मन बना रहे थे. उन्होंने अपने पिता को बोला कि हम नहीं कर पाएंगे ऐसे. इसपर उनके पिता ने उन्हें हिम्मत रखने को कहा था.

Advertisement
X
निरहुआ
निरहुआ

e-साहित्य आजतक में भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ हमारे साथ जुड़े. इस मौके पर निरहुआ ने एंकर श्वेता सिंह से बातचीत की. निरहुआ ने e-साहित्य आजतक साग जुड़कर अपने करियर के बारे में खुलासे किए. उन्होंने बताया कि कैसे वो भोजपुरी में सफल हुए.

शादियों में गाया करते थे निरहुआ

निरहुआ ने अपने गाने और फिल्मी करियर के बारे में भी खूब बातें कीं. उन्होंने बताया कि कैसे वो इस समय काम पर जाना मिस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके पिता और भाई गायक हैं. ऐसे में उनकी भी शुरू से गाने में रूचि थी. वो शुरुआत में महफिलों और शादियों में गाया करते थे, लेकिन कोई उन्हें सुनता नहीं था. लोग उन्हें गाना बंद कर सो जाने को कहते थे.

एक समय ऐसा भी आया था जब निरहुआ सबकुछ छोड़ कर नौकरी करने का मन बना रहे थे. उन्होंने अपने पिता को बोला कि हम नहीं कर पाएंगे ऐसे. इसपर उनके पिता ने उन्हें हिम्मत रखने को कहा था.

Advertisement

View this post on Instagram

जय श्रीराम

A post shared by Nirahua (@dineshlalyadav) on


साल 2003 में निरहुआ की पहली एल्बम निरहुआ सतल रहे आई थी. इस एल्बम से उन्हें ज्यादा उम्मीद नहीं थी, लेकिन एल्बम के गाने लोगों को भा गए और सभी ने उन्हें निरहुआ नाम से पुकारना शुरू कर दिया.

इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे और मेहनत की और सिंगिंग इंडस्ट्री में नाम कमाया. फिर वे फिल्मी दुनिया में आए. निरहुआ की पहली फिल्म निरहुआ रिक्शावाला थी. ये फिल्म सफल हुई और फिर उनकी फिल्मों को निरहुआ का ही नाम मिल गया.


कोरोना के लिए चीन को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा: चित्रा मुद्गल

बिग बॉस में जो सीखा वो लॉकडाउन में आ रहा काम, बोले निरहुआ


निरहुआ के मुताबिक उन्हें साल में 5 से 6 फिल्में करनी पड़ती हैं. ऐसे में अब जब सब काम ठप पड़ा है तो उन्हें खली महसूस हो रहा है.

बिग बॉस से ली थी सीख

निरहुआ ने अंजना ओम कश्यप को बताया कि बिग बॉस के घर में रहकर उन्होंने सीख ली थी कि घर में रहकर भागीस्दारी देनी होती है. ऐसे में निरहुआ आजकल घर का काम करने में हाथ बटा रहे हैं. झाडू लगा रहे हैं. ऐसे में उन्होंने बहुत कुछ सीखा है.

Advertisement
Advertisement