e-साहित्य आजतक में भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ हमारे साथ जुड़े. इस मौके पर निरहुआ ने एंकर श्वेता सिंह से बातचीत की. निरहुआ ने e-साहित्य आजतक साग जुड़कर अपने करियर के बारे में खुलासे किए. उन्होंने बताया कि कैसे वो भोजपुरी में सफल हुए.
शादियों में गाया करते थे निरहुआ
निरहुआ ने अपने गाने और फिल्मी करियर के बारे में भी खूब बातें कीं. उन्होंने बताया कि कैसे वो इस समय काम पर जाना मिस कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि उनके पिता और भाई गायक हैं. ऐसे में उनकी भी शुरू से गाने में रूचि थी. वो शुरुआत में महफिलों और शादियों में गाया करते थे, लेकिन कोई उन्हें सुनता नहीं था. लोग उन्हें गाना बंद कर सो जाने को कहते थे.
एक समय ऐसा भी आया था जब निरहुआ सबकुछ छोड़ कर नौकरी करने का मन बना रहे थे. उन्होंने अपने पिता को बोला कि हम नहीं कर पाएंगे ऐसे. इसपर उनके पिता ने उन्हें हिम्मत रखने को कहा था.
View this post on Instagram
इसके बाद उन्होंने धीरे-धीरे और मेहनत की और सिंगिंग इंडस्ट्री में नाम कमाया. फिर वे फिल्मी दुनिया में आए. निरहुआ की पहली फिल्म निरहुआ रिक्शावाला थी. ये फिल्म सफल हुई और फिर उनकी फिल्मों को निरहुआ का ही नाम मिल गया.
कोरोना के लिए चीन को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा: चित्रा मुद्गल
बिग बॉस में जो सीखा वो लॉकडाउन में आ रहा काम, बोले निरहुआ