साहित्य के सितारों का महाकुंभ यानी साहित्य आजतक के डिजिटल संस्करण ई-साहित्य आजतक का तीसरा और आखिरी दिन कोरोना वॉरियर्स के साथ शुरू हुआ. इस शो को शम्स ताहिर खान ने मॉडरेट किया. इस प्रोग्राम में मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने शिरकत की. उन्होंने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अपने अनुभव साझा किए.
मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार ने ई-साहित्य आजतक के कोरोना वॉरियर्स को सलाम कार्यक्रम में कहा कि पुलिस भी इंसान है, हमें भी जरूरतमंद लोगों की मदद करके संतोष मिलता है. उन्होंने इस अवसर पर अपनी कविता भी सुनाई.
ई-साहित्य आज तक में बोले कोरोना वॉरियर्स- बुलंद हौसले से जीत लेंगे जंग
प्रवीण कुमार का कहना था कि पुलिस की भूमिका इस दौर में काफी संवेदनशील है. हमें मानवीय भूमिका निभानी होगी. उन्होंने मेरठ रेंज में पुलिस और प्रशासन द्वारा की गई पहल की जानकारी भी दी.
कोरोना वॉरियर्स को समर्पित ई-साहित्य आजतक के खास कार्यक्रम में शामिल पुलिस अफसरों प्रवीण कुमार, हरिनारायणचारी मिश्रा, डॉक्टर शरद सिंघी और डॉक्टर श्रुति मलिक ने कला व कविता से जुड़े अपने हुनर को दिखाने के साथ ही बताया कि कविता व संगीत की आत्मविश्वास को बढ़ाने में बहुत बड़ी भूमिका अदा करता है.
मैं भीड़ में भी अकेला हूं, कोरोना से मेरे लिए कुछ नहीं बदलाः सुरेंद्र मोहन पाठक
मध्य प्रदेश में इंदौर के डीआईजी (सिटी) हरिनारायणचारी मिश्रा ने कहा कि अपराध में गिरावट आई है. लेकिन यह आधा ही सही है. लॉकडाउन के बाद चीजों को देखना होगा. बहुत सारे लोग घरों में हैं इसलिए अपराध कम है. लेकिन लॉकडाउन के बाद चुनौती बढ़ेगी. पीपीई किट में पुलिस के जवानों को काम करना होगा, वरना पुलिस के जवान भी संक्रमण के शिकार हो जाएंगे.
ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. शरद सिंघी ने कहा कि कोरोना एक वायरल डिजीज है. अगर आपका इम्युनिटी अच्छी है तो कोरोना से निपटा जा सकता है. बिना टेस्ट के कुछ नहीं कहा जा सकता है. बहुत सारे मरीजों को पता ही नहीं चल रहा है कि उन्हें कोरोना है या नहीं. लेकिन कई लोगों के चेक किए जाने के बाद पता चला कि उनमें एंटीबॉडी बन गया है लेकिन उनमें कोरोना था. वह बाद में ठीक हो गए क्योंकि उनकी इम्युनिटी अच्छी थी.