scorecardresearch
 

ऐसे भाई-बहन जिन्होंने खुद ही खा डालीं अपनी उंगलियां, पर क्यों?

पटेल और उनकी पत्नी मजदूर हैं. उस दिन दोनों काम पर गए हुए थे और उनकी मां बच्चों की देखभाल कर रही थीं. जब वो बच्चों को खाना खिलाने गईं तो देखा की बच्चों की उंगलियां बुरी तरह कटी हुई हैं. उन्हें देखकर लगा जैसे किसी चूहे ने उनकी उंगलियां कुतर डाली हों.

Advertisement
X
इन बच्चों को पैदा होने के बाद से किसी ने रोते नहीं देखा
इन बच्चों को पैदा होने के बाद से किसी ने रोते नहीं देखा

छोटे बच्चों को अंगूठा चूसते या फिर उंगलियां मुंह में डालते हुए तो आपने कई बार देखा होगा. पर क्या आपने कभी ये सुना है कि किसी बच्चे ने अपनी उंगलियां ही चबा डालीं?

रायपुर में रहने वाली सात साल की मनीषा और पांच साल के दिनकल पटेल की कहानी सुनकर आप शायद य‍कीन नहीं कर पाएं. इन भाई-बहन को एक दुर्लभ बीमारी है जिसके चलते उन्हें किसी दर्द का एहसास नहीं होता है.

कॉन्जेनाइटल इंसेंसिटिविटी नामक बीमारी से पीड़ित इन भाई-बहनों को किसी तकलीफ का एहसास नहीं होता है. जिस चोट से किसी की चीख निकल जाए, उस चोट का इन दोनों को एहसास तक नहीं होता है. हालांकि घाव है तो संक्रमण का डर हमेशा बना रहता है.

कॉन्जेनाइटल इंसेंसिटिविटी एक अनुवांशिक बीमारी है. जो SCN9A जीन के म्यूटेशन के कारण होती है. ये एक बेहद गंभीर स्थिति है. ए‍क दिन बच्चों के पिता गोपाल प्रसाद पटेल अपने काम से वापस लौटे तो उन्होंने देखा कि उनके बच्चे खून से सने हुए हैं. पटेल डर गए.

Advertisement

पटेल का कहना है कि पहले तो उन्हें यकीन ही नहीं हुआ कि दोनों ने खुद ही अपने आप को ये चोट पहुंचायी है. वो दोनों घर पर खेल रहे थे और खेल-खेल में ही दोनों ने अपने हाथ-पैर चबा डाले थे.

पटेल और उनकी पत्नी मजदूर हैं. उस दिन दोनों काम पर गए हुए थे और पटेल की मां बच्चों की देखभाल कर रही थीं. जब वो बच्चों को खाना खिलाने गईं तो देखा की बच्चों की उंगलियां बुरी तरह कटी हुई हैं. उन्हें देखकर लग रहा था जैसे किसी चूहे ने उनकी उंगलियों को कुतर डाला हो.

पटेल जब घर लौटे तो बच्चों को लेकर फौरन अस्पताल की ओर भागे. उसके बाद उन्हें एक दूसरे बड़े अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. इस समय पटेल की सबसे बड़ी चिंता ये है कि वो बच्चों का इलाज कैसे करएंगे. उन्हें अंदाजा भी नहीं है कि बच्चों के इलाज में कितना खर्च आएगा. पटेल कहते हैं कि बच्चों को इस हालत में देखना काफी दुखद है.

इससे पहले जब बच्चों को चोट लगती थी तो मां-बाप सोचते थे कि उनके बच्चे बहुत बहादुर हैं. बच्चों की मां अनीता कहती हैं कि पैदा होने के बाद से इन बच्चों को कभी किसी ने रोते नहीं देखा. इस समय बच्चों का इलाज कर रहे डॉक्टर पुरनेंदु सक्सेना का कहना है कि इन बच्चों की बीमारी बहुत ही दुर्लभ है और उन्हें किसी बड़े अस्पताल में विशेष इलाज की जरूरत है.

Advertisement
Advertisement