scorecardresearch
 

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ पी सुशीला का नाम, जानें इनकी उपलब्ध‍ियां

अलग-अलग भाषाओं में सबसे अधिक गीत गा चुकी है यह गायि‍का और इसके लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज किया गया है. जानते हैं पी सुशीला के बारे में ये दिलचस्प बातें...

Advertisement
X
पी सुशीला
पी सुशीला

पुलापका सुशीला मोहन पिछले छह दशकों से संगीत की दुनिया में एक जाना-माना नाम हैं और अब तो उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी दर्ज हो गया है. अलग-अलग भाषाओं में सबसे अधिक गीत रेकॉर्ड करने के लिए उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है.

आंकड़ों पर नजर डालें तो सुशीला ने पिछले 60 वर्षों में करीब 17 हजार 695 गीतों को अपनी मधुर आवाज दी है. छह से अधि‍क भारतीय भाषाओं में उन्होंने सोलो, डुएट और कोरस गीत गाए हैं. वे तमिल, तेलगु, कन्नड़, मलयालम, हिंदी और दूसरी भाषाओं में गीत गाती हैं.

एक साक्षात्कार में सुशीला ने कहा कि हजारों गीत गाना मेरे लिए गर्व की बात है. बता दें कि उन्होंने अपना पहला गीत तमिल फिल्म पात्रा थाई के लिए 1952 में गाया था.

Advertisement

सुशीला का कहना है कि अगर मौका मिले तो वह अब भी गा सकती हैं. गायकी के लिए सुशीला को राष्ट्रीय पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.

Advertisement
Advertisement