scorecardresearch
 

Upper Lip hair: होठों के ऊपर के बाल हटाने के नेचुरल तरीके, नहीं होगी पार्लर जाने की जरूरत

एंड्रोजन हार्मोन बढ़ने का कारण महिलाओं के शरीर में उन जगहों पर बालों की ग्रोथ होने लगती हैं, जहां पुरुषों की होती है. जैसे चेहरा, अपर लिप्स आदि. चेहरे और अपर लिप्स पर बाल आने से बहुत सी महिलाएं असहज महसूस करती हैं. इन बालों को कुछ प्राकृतिक तरीकों से हटाया भी जा सकता है.

Advertisement
X
(सांकेतिक फोटो)
(सांकेतिक फोटो)

Natural remedies of Upper Lip hair: पुरुष हो या महिला, दोनों की स्किन पर नेचुरल रूप से बाल होते हैं. किसी के शरीर पर अधिक बाल हो सकते हैं तो किसी के कम. कई महिलाओं और लड़कियों में एंड्रोजन हार्मोन अधिक हो जाने के कारण उन जगहों पर अधिक बाल आ जाते हैं, जहां मुख्यत: पुरुषों के होते हैं. चेहरे के साथ अगर महिलाओं के अपर लिप्स पर अगर बाल आ जाते हैं तो उन बालों को हटाने के लिए महिलाओं को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. लेकिन कुछ ऐसे नेचुरल तरीके भी हैं जो अपर लिप्स के बालों को आसानी से रिमूव कर सकते हैं और उनसे त्वचा भी कठोर नहीं होती. ये तरीके न केवल बालों को हटाते हैं बल्कि उनकी ग्रोथ को भी कम कर देते हैं.

1.हल्दी और दूध (Turmeric and milk)

नेचुरल हेयर रिमूवर में हल्दी और दूध सबसे पहले आते हैं. इसके लिए एक छोटी कटोरी में 1 बड़ी चम्मच हल्दी पाउडर और 1 बड़ा चम्मच दूध अच्छी तरह मिला लें. गाढ़ा पेस्ट बन जाने के बाद उसे ऊपरी होंठ पर लगाएं. पूरी तरह सूखने के लिए लगभग 20 मिनट तक इंतजार करें और फिर उसे उंगुली गीली करके धीरे-धीरे बालों की विपरीत दिशा में तब तक रगड़े, जब तक कि सूखा पेस्ट पूरी तरह से निकल न जाए. फिर ठंडे पानी से धो लें.

2. जिलेटिन और ग्लिसरीन (Gelatin and glycerin)

जिलेटिन और ग्लिसरीन अपर लिप्स से बाल हटाने में मदद कर सकते हैं. एक छोटे माइक्रोवेव की कटोरी में 1 बड़ा चम्मच जिलेटिन, आधा चम्मच दूध और 3 बूंद लैवेंडर तेल मिलाएं. कटोरी को माइक्रोवेव में रखें और 12 सेकंड के लिए तेज आंच पर गर्म करें. हल्का ठंडा होने पर अपर लिप्स पर लगाएं. जब पेस्ट सूख जाए तो बालों के बढ़ने की दिशा के विपरीत उसे निकाल दें और फिर उस जगह को पानी से धो लें.

Advertisement

3. पुदीना चाय (Spearmint tea)

2007 की एक स्टडी के मुताबिक, 21 अत्यधिक बालों वाली महिलाओं पर हुई रिसर्च में पाया गया कि जिन्होंने दिन में दो बार 1 कप पुदीने की चाय पी थी, उनमें हेयर ग्रोथ कम देखी गई थी. अगर महिलाएं चाहें तो रोजाना पुदीना की हर्बल चाय सुरक्षित रूप से पी सकती हैं. 

4. शहद (Honey)

कुछ महिलाएं अपने अपर लिप्स से बाल हटाने के लिए शहद का उपयोग करती हैं. उन्हें लगता है कि यह मोम की तुलना में हल्का होता है लेकिन यह बालों को रोम से बाहर निकालने में भी उतनी ही प्रभावी होता है. नेचुरल तरीके अपनाने वाले लोग बालों को हटाने के लिए नींबू के रस को भी शामिल करते हैं लेकिन ध्यान रहे नींबू में मौजूद एसिड चुभन या जलन पैदा कर सकता है.

1 बड़ा चम्मच शहद और आधा बड़ा चम्मच नींबू के रस को मिलाएं. इस पेस्ट को अपर लिप्स पर लगाएं और 20 मिनिट तक लगा रहने दें. इसके बाद गर्म पानी में एक कपड़ा भिगोएं और हल्का हाथों से सूखे पेस्ट को पोंछें. इसके बाद ठंडे पानी से धो लें. 

 

Advertisement
Advertisement