scorecardresearch
 

यहां मां बनने से पहले लेनी होती है बॉस की अनुमति

जापान के कर्मचारियों को उनकी कम्पनी की तरफ से शादी और मां बनने को लेकर निर्देश जारी किए जा रहे हैं. जिसके मुताबिक कर्मचारियों को शादी करने से पहले और प्रेग्नेंट होने से पहले कम्पनी की अनुमति लेनी होगी. मामला तब सामने आया जिसमें  प्रेग्नेंट होने की वजह से महिला को अपने बॉस से माफी मांगनी पड़ी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

जापान की जनसंख्या में लगातार कमी होती जा रही है. इसका असर जापान की कम्पनियों पर पड़ रहा है. वहां पर काम का दबाव बढ़ता जा रहा है. जिसकी वजह से मां बनने के बाद अकसर महिलाएं अपना करियर छोड़ देती हैं. इसे देखते हुए जापान की कई कम्पनियां अपनी महिला कर्मचारियों को निर्देश दे रही हैं कि मां बनने से पहले वे अपने बॉस की अनुमति लेंगी.

जापान के कर्मचारियों को उनकी कम्पनी की तरफ से शादी और मां बनने को लेकर निर्देश जारी किए जा रहे हैं. जिसके मुताबिक कर्मचारियों को शादी करने से पहले और प्रेग्नेंट होने से पहले कम्पनी की अनुमति लेनी होगी. मामला तब सामने आया जिसमें  प्रेग्नेंट होने की वजह से महिला को अपने बॉस से माफी मांगनी पड़ी.

इस महिला के अलावा कई और महिलाओं ने भी ऐसी ही आप बीती सुनाई है. एक महिला ने अपनी कहानी बताते हुए कहा कि उसे मां बनने के लिए 35 साल की उम्र तक का इंतजार करना पड़ा था.

Advertisement

बच्चे को गोरा बनाने के लिए पत्थर से रगड़ती थी महिला

ऐसा ही मामला सुनने को मिला एक कपल से जिनके बिना अनुमति के प्रेग्नेंट होने की वजह से महिला का बॉस नाराज हो गया. इस कारण अब महिला को रोजाना ताने सुनने पड़ रहे हैं. उससे कहा जा रहा है कि उसने कम्पनी का नियम तोड़ा है.

'मैं आज भी अपनी गर्लफ्रेंड को लव लेटर लिखता हूं'

जापान में कर्मचारियों पर काम का दबाव बहुत अधिक रहता है. एक महीने में 150 घंटे तक का ओवर टाइम यहां आम बात है. यहां एक शब्द प्रचलित है 'करोशी' जिसका मतलब होता है वर्कलोड की वजह से मौत...

Advertisement
Advertisement