यह एक बेहद भावुक क्षण था जब एक साल के जैक्सन ने पहली बार अपनी मां को आई लव यू कहा. इस पर आप उस मां की खुशी और भावनाओं का अंदाजा लगा सकते हैं जिसे बच्चे के जन्म के समय ही यह कह दिया गया हो कि उसका बच्चा ज्यादा दिन जीवित नहीं रहेगा.
जैक्सन ब्यूएल, जिसे उसके माता-पिता और चाहने वाले जैक्सन स्ट्रांग के नाम से भी जानते हैं, एक दुर्लभ मेडिकल कंडिशन से जूझ रहा है. बीते अगस्त में ही जैक्सन ने अपना पहला जन्मदिन मनाया. यह बात किसी आश्चर्य से कम नहीं है क्योंकि इस दुर्लभ न्योरो कंडिशन में शख्स के जीवित बचने की उम्मीद बहुत कम हो जाती है.
फ्लोरिडा में रहने वाले जैक्सन को उसके जन्मदिन पर दुनियाभर से बधाई संदेश मिले और उसके मां-बाप को भी लोगों ने दिल खोलकर शुभकामनाएं भेजीं.
देखें वीडियो:
इससे पहले जैक्सन के माता-पिता ने सभी को थैंक्यू मैसेज के साथ एक वीडियो अपलोड किया था. जैक्सन के इस वीडियो को अभी तक करीब 23 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. इस वीडियो में जैक्सन ने जर्मनी के उन बच्चों को थैंक्यू कहा था जिन्होंने उसकी तस्वीर बनाई थी.
हालांकि जैक्सन के माता-पिता को उसे जन्म देने के लिए काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था. जैक्सन को Microhydranencephaly नामक बीमारी है जो विकास से जुड़ी एक असामान्यता है.