scorecardresearch
 

मां का दूध है बच्‍चे के लिए अमृत

मां का दूध बच्चों के लिए सबसे अच्छा भोजन है और स्‍तनपान कराने वाली महिलाओं में स्‍तन कैंसर की संभावनाएं भी कम रहती हैं.

Advertisement
X
मां के दूध में मौजूद होते हैं सभी पोष्‍ाक तत्‍व
मां के दूध में मौजूद होते हैं सभी पोष्‍ाक तत्‍व

बच्चों को मां का दूध पिलाने से उन्‍हें जीवनभर लाभ मिलता है. ऐसे बच्चों में बीमारियों से बचने की अधिक क्षमता होती है. यह बात संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) के पोषण प्रमुख वर्नर स्कुल्टिंक ने कही है.

सभी पोषक तत्‍व मौजूद होते हैं
उन्होंने कहा कि मां का दूध (स्तनपान) बच्चों के लिए सबसे अच्छा भोजन है. इसमें कार्बोहाइड्रेट, वसा, प्रोटीन, खनिज लवण जैसे तत्व बिल्कुल सही मात्रा में मौजूद रहते हैं. उन्होंने कहा कि मां का दूध पीने वाले बच्चों को बचपन में निमोनिया जैसी बीमारी होने की संभावना नहीं रहती है.

बड़े होने के बाद भी उनमें मोटापा या मधुमेह जैसी बीमारियों का खतरा कम रहता है. सबसे बड़ी बात यह है कि मां का दूध पीने वाले बच्चों की मानसिक क्षमता अन्य प्रकार के बच्चों से बेहतर होती है.

Advertisement

स्‍तनपान कराने वाली महिलाएं रहती हैं स्‍वस्‍थ
उन्होंने कहा कि बच्चों को मां का दूध पिलाने का फायदा बच्चों के साथ-साथ मां को भी होता है. बच्चों को अपना दूध पिलाने वाली महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा कम रहता है. साथ ही इससे मानसिक क्षमता बढ़ती है और स्वास्थ्य बेहतर होता है. स्तनपान के ऐसे तथा अन्य कई लाभ की जानकारी शोध पत्रिका 'द लैंसेट' में प्रकाशित हुई है.

पाउडर वाला दूध हो सकता है खतरनाक
बाजार में बिकने वाले बाल आहार के बारे में उन्होंने कहा कि वह उतना फायदेमंद नहीं है, जितना प्रचार में बताया जाता है. उन्होंने कहा कि यह जानना बहुत जरूरी है कि बाजार में बिकने वाले शिशु आहार और दूध के पाउडर में रोग से बचाने का वह गुण नहीं होता, जो मां के दूध में होता है.

बल्कि ऐसे आहार में यदि भूल से गंदा पानी मिलाया गया हो या गंदे बर्तन का इस्तेमाल किया गया हो, तो वह बच्चे के लिए खतरनाक भी हो सकता है.

Advertisement
Advertisement