बच्चों के लिए उनकी बर्थडे की पार्टी कई मायनों में खास होती है. एक ओर जहां उन्हें ढ़ेर सारे गिफ्ट मिलने की उम्मीद होती है वहीं दोस्तों के साथ केक काटने की खुशी अलग. पर माता-पिता के लिए ये खुशी के साथ-साथ चिंता की भी बात होती है. जन्मदिन आने के कुछ हफ्ते पहले से ही उनके दिमाग में पार्टी सेलीब्रेशेन, गेस्ट और बजट से जुड़ी बातें घूमने लगती हैं.
हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चे का बर्थडे सेलीब्रेशन ऐसा हो जो उसे पसंद आए. जिसे देखकर बच्चा खुश हो जाए. ऐसे में वो हमेशा कुछ अलग करने की कोशिश करते हैं. पर ये इतना आसान भी नहीं है. एक छोटी सी पार्टी में भी हजारों का खर्च आ जाता है. ऐसे में अगर आप चाहें तो इन उपायों को अपनाकर अपने बच्चे के जन्मदिन को कम बजट में ही खास बना सकते हैं.
1. थीम पार्टी है अच्छा आइडिया
आजकल ज्यादातर पार्टियां थीम बेस्ड होती हैं. इसके लिए आप अपने बच्चे के पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर का चुनाव कर सकते हैं. या ऐसा कुछ भी जो उसे बहुत पसंद हो. गुब्बारे और झंडियों की मदद से वेन्यू को उस थीम के अनुसार सजा दीजिए और बच्चे के लिए उस कैरेक्टर की ड्रेस खरीद लीजिए. वैसे आप चाहें तो बच्चे की ड्रेस घर पर भी बना सकते हैं. आप अपने बच्चे के दोस्तों को भी थीम से ही मिलता-जुलता कुछ पहनकर आने के लिए कह सकते हैं. अगर थीम किसी कैरेक्टर पर बेस्ड न हो तो आप अपने बच्चे के पसंदीदा रंग को भी बतौर थीम अपना सकते हैं.
2. कैंप पर जाना भी है अच्छा आइडिया
बच्चे का जन्मदिन सेलीब्रेट करने का मतलब ये बिलकुल नहीं है कि आप पार्टी ही कीजिए. आप इस दिन किसी कैंप के लिए भी जा सकते हैं. आप चाहें तो अपने बच्चे को घूमने की जगहों के कुछ विकल्प दे सकते हैं और उसकी पसंद की जगह जा सकते हैं.
3. पेड़-पौधे लगाकर
अगर आपके बच्चे को नेचर से प्यार है तो आप उसके साथ उस दिन बगीचे में या फिर गमलों में पौधे लगा सकते हैं. हर पौधे को अपने बच्चे का पसंदीदा नाम दे सकते हैं. बर्थडे सेलीब्रेट करने का ये एक बेहतरीन तरीका है.