कभी न सोने वाले राज्य में आपका स्वागत है. जीवंत, सक्रिय, सदैव आगे बढ़ते हुए, रंग बिरंगे और मौज मस्ती से भरे हुए इस राज्य का नाम महाराष्ट्र है. यह राज्य किलों के लिए भी जाना जाता है. देश में कहीं भी आपको इतनी बड़ी संख्या में किले दिखाई नहीं देंगे.