scorecardresearch
 

Dangerous Airports in Nepal: नेपाल के 6 सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स, लैंडिंग के वक्त थम जाती हैं सांसें

नेपाल में रविवार 15 जनवरी 2023 को एक बड़ा विमान हादसा हुआ. नेपाल के पोखरा में एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें तीन बच्चों समेत 68 यात्री सवार थे. येति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था कि लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले क्रैश हो गया. आइए जानते हैं नेपाल के 6 सबसे खतरनाक एयरपोर्ट्स के बारे में .

Advertisement
X
Simikot Airport(Humla Airport) (pc: rajan_shy_thakuri)
Simikot Airport(Humla Airport) (pc: rajan_shy_thakuri)

नेपाल एक बेहद ही खूबसूरत देश है जिसे अपने ऊंचे और सुंदर पहाड़ों के लिए जाना जाता है. इतना ही नहीं, नेपाल को अपने सबसे खतरनाक एयरपोर्ट के लिए भी जाना जाता है. यहां स्थित एयरपोर्ट्स ऐसी- ऐसी जगहों पर हैं जहां पर लैंडिंग के दौरान लोगों की सांसे थम जाती हैं. नेपाल के ये सभी एयरपोर्ट्स इतनी ऊंचाई पर स्थित हैं जिनके बारे में सोचने से ही लोगों को खौफ आता है. 

नेपाल चारों ओर से पहाड़ियों से घिरा हुआ देश है.  यहां कुछ एयरपोर्ट्स में कई सुविधाएं उपलब्ध हैं. लेकिन कुछ ऐसे एयरपोर्ट्स भी हैं जो ग्रामीण इलाकों में स्थित हैं और किसी भी तरह की कोई सुविधाएं उपलब्ध नहीं हैं. इन एयरपोर्ट्स में मौसम की स्थिति खराब होने के कारण उड़ान भरना और लैंडिंग करना बेहद खतरनाक साबित होता है. जिसके चलते इन क्षेत्रों में  सिर्फ अनुभवी और उच्च योग्यता वाले पायलटों को ही जहाज उड़ाने की अनुमति है.

आज हम आपको नेपाल के कुछ ऐसे एयरपोर्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जो काफी खतरनाक हैं. ये सभी एयरपोर्ट्स काफी ऊंचाई पर स्थित हैं, साथ ही इनके रनवे भी काफी छोटे हैं जिस कारण यहां से उड़ान भरना और लैंडिंग करना काफी चुनौतीपूर्ण साबित होता है.

lukla airport (lukla_airport)

लुकला एयरपोर्ट (Lukla Airport)-  लुकला को सिर्फ नेपाल ही नहीं बल्कि दुनिया का सबसे खतरनाक एयरपोर्ट माना जाता है. लुकला एयरपोर्ट को तेंजिंग हिलेरी एयरपोर्ट के नाम से भी जाना जाता है. बेहद खतरनाक होने के कारण यह काफी फेमस एयरपोर्ट भी है. यह एयरपोर्ट माउंट एवरेस्ट के सबसे ज्यादा पास स्थित हैं. ऐसे में जिन लोगों को बिना ट्रेकिंग के माउंट एवरेस्ट पहुंचना है वह इस एयरपोर्ट से सीधा हिमालय पहुंच सकते हैं. इस एयरपोर्ट से काठमांडू के लिए रोजाना फ्लाइट्स चलती हैं. लेकिन मौसम खराब होने, बादल लगने या बहुत ज्यादा हवा चलने पर सुरक्षा के मद्देनजर इस एयरपोर्ट को बंद कर दिया जाता है और सभी फ्लाइट्स को कैंसिल कर दिया जाता है. इस रनवे के आसपास  600 मीटर गहरी खाई है. 

Advertisement
Simikot Airport(Humla Airport) (pc: rajan_shy_thakuri)

सिमीकोट एयरपोर्ट (हुमला एयरपोर्ट)-  सिमिकोट हवाई अड्डा नेपाल का एकमात्र हवाई अड्डा है जो नेशनल रोड नेटवर्क से जुड़ा नहीं है. यह एयरपोर्ट 4,300 मीटर (14,100 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है और पश्चिमी नेपाल में डोल्पा जिले की यात्रा करने वाले लोगों के लिए एंट्री प्वॉइंट के रूप में काम करता है. किसी भी बड़े शहर या कस्बे से दूर होने के कारण इसे नेपाल के सबसे खतरनाक हवाई अड्डों में से माना जाता है. इस एयरपोर्ट को हुमला हवाई अड्डे के नाम से भी जाना जाता है. इस एयरपोर्ट पर काफी कम सुविधाएं उपलब्ध हैं. 

Talcha Airport (pc: royal_rajendra_vikram)

ताल्चा एयरपोर्ट (मुगु हवाई अड्डा)-  ताल्चा हवाई अड्डा नेपाल में मुगु जिले के रारा राष्ट्रीय उद्यान में स्थित नेपाल के सबसे खतरनाक हवाई अड्डों में से एक है. यह एयरपोर्ट  2,735 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है और यहां ज्यादातर समय बर्फ पड़ी रहती है जिस कारण विमान के फिसलने, ठंड में इंजन बंद होने के साथ ही उड़ान के दौरान और भी कई तरह के हादसे होने का खतरा बना रहता है. 

Jomsom Airport (pc: viewfromnepal)

मुस्तांग एयरपोर्ट- मुस्तांग एयरपोर्ट को भी नेपाल के खतरनाक एयरपोर्ट में से एक माना जाता है. इस एयरपोर्ट को जोमजोम हवाई अड्डे के नाम से भी जाना जाता है. यह एयरपोर्ट मुस्तांग जिले का प्रवेश द्वार है जिसमें जोमसोम, कागबेनी, तांगबे, लो मंथांग और मुक्तिनाथ मंदिर (नेपाली और भारतीयों का लोकप्रिय तीर्थस्थल) शामिल हैं. यह समुद्र तल से 2,736 मीटर (8.976 फिट) ऊंचाई पर स्थित है. मौसम साफ रहने पर इस एयरपोर्ट से रोजाना फ्लाइट्स उड़ान भरती हैं लेकिन मौसम में बदलाव और तेज हवाएं चलने पर इस एयरपोर्ट को बंद और फ्लाइट्स को डिले कर दिया जाता है. सुबह के समय इस पूरे क्षेत्र में काफी तेज हवा चलती हैं. इसके अलावा पूरे साल इस एयरपोर्ट में विजिबिलिटी काफी कम रहती हैं. 

Advertisement
dolpa airport (pc: oe_raaz_)

डोल्पा एयरपोर्ट- डोल्पा हवाई अड्डा, जिसे जुफाल हवाई अड्डे के रूप में भी जाना जाता है, नेपाल का एक बेहद खतरनाक हवाई अड्डा है. यह एयरपोर्ट  2,499 मीटर (8,200 फीट) की ऊंचाई पर स्थित है. यह एयरपोर्ट नेपाल के डोल्पा जिले में है.  

pokhara airport (pc: taja.post)

पोखरा एयरपोर्ट- पोखरा हवाई अड्डे को भी नेपाल का सबसे खतरनाक हवाईअड्डा माना जाता है. इस एयरपोर्ट को इसी साल 1 जनवरी 2023 को खोला गया है. पोखरा एयरपोर्ट के पास रविवार 15 जनवरी 2023 को एक बड़ा विमान हुआ है. जानकारी के मुताबिक येति एयरलाइंस के ATR-72 विमान ने काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी थी. इस 72 सीटर विमान में 68 यात्री और चार क्रू मेंबर्स, यानी कुल 72 लोग सवार थे. विमान पोखरा के समीप ही पहुंचा था कि लैंडिंग से महज 10 सेकंड पहले क्रैश हो गया. नेपाली मीडिया के मुताबिक ये दुर्घटना पोखरा के पुराने डोमेस्टिक एयरपोर्ट और पोखरा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बीच हुई. 

 

Advertisement
Advertisement