Best places to visit arunachal pradesh: आप गर्मियों की छुट्टी में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं और प्रकृति के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताना चाहते हैं, तो आप अरुणाचल प्रदेश जा सकते हैं. भारत के नॉर्थ ईस्ट में बसे अरुणाचल प्रदेश की अपनी अलग ही पहचान है. यहां के संस्कृति से लेकर खान-पान और रहन-सहन तक सब कुछ अलग है और यही इसे सबसे अलग बनाता है. तो चलिए जानते हैं अरुणाचल प्रदेश की उन जगहों के बारे में जहां आप अपनी गर्मी की छुट्टियां एंजॉय कर सकते हैं.
रोइंग
वैसे तो अरुणाचल प्रदेश में घूमने वाली कई जगहें हैं लेकिन रोइंग सबसे खास है. यह अरुणाचल प्रदेश के डिबांग घाटी में स्थित है. यह जगह नदियां, बर्फ से ढंके पहाड़, झीलें और झड़ने के लिए जाना जाता है. यहां आप अपनी फैमली के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं.
चांगलांग
चांगलांग, अरुणाचल प्रदेश की सबसे खूबसूरत जगह है. यह जगह प्रकृति प्रेमियों और फोटोग्राफी के शौकीन लोगों के लिए सबसे बेस्ट है. चांगलांग समुद्र स्तर से 200 मीटर से 4,500 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है. यह जगह अरुणाचल की संस्कृति को दर्शाता है.
मेचुका घाटी
मेचुका घाटी अरुणाचल प्रदेश का एक बहुत ही सुंदर हिल स्टेशन है. इसकी सुंदरता की वजह से इसे मिनी स्विटजरलैंड भी कहा जाता है. यह खूबसूरत घाटी भारत-तिब्बत सीमा से सिर्फ 29 किलोमीटर दूर है.
सेला दर्रा
अरुणाचल प्रदेश के पहाड़ों में स्थित सेला दर्रा भारत की सबसे खूबसूरत और शांत जगहों में से एक है. यह पूरे वर्ष बर्फ से ढका रहता है और हर मौसम में यात्रियों के लिए खुला रहता है. 101 झीलों से घिरा यह दर्रा बौद्ध धर्म के मानने वाले लोगों के लिए बेहद ही पवित्र जगह है. यहां से आपको हिमालय की झलक भी देखने को मिलती है.
जीरो वैली
अरुणाचल प्रदेश की जीरो वैली बेहद ही खूबसूरत घाटी है. यह प्राकृतिक सुंदरता और जनजाति संस्कृति के लिए जानी जाती है. समुद्र स्तर से 5500 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है.