
श्रीराम को भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है. उनका जन्म उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में हुआ था, जहां 22 जनवरी 2024 को भव्य श्रीराम मंदिर का निर्माण संपन्न हुआ था. हर भक्त की इच्छा होती है कि वह अयोध्या जाकर श्रीराम के दर्शन करे. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में ऐसे कई अन्य प्रसिद्ध राम मंदिर भी हैं, जहां जाकर आप प्रभु श्रीराम का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं? इन मंदिरों की अपनी-अपनी धार्मिक मान्यताएं और ऐतिहासिक महत्व हैं. आइए जानते हैं इन विशेष मंदिरों के बारे में.
अयोध्या राम मंदिर, उत्तर प्रदेश
अयोध्या में स्थित श्रीराम मंदिर हिंदू धर्म के लिए प्रमुख रहा है, क्योंकि इसे भगवान राम की जन्मभूमि 'राम जन्मभूमि' माना जाता है. सरयू नदी के तट पर स्थित यह भव्य मंदिर आस्था और भक्ति का केंद्र है. हर वर्ष हजारों भक्त यहां श्रीराम के दर्शन के लिए आते हैं और उनकी कृपा प्राप्त करते हैं.
कालाराम मंदिर, नासिक
महाराष्ट्र के नासिक के पंचवटी क्षेत्र में स्थित कालाराम मंदिर अपनी भव्यता और धार्मिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है. इस मंदिर में भगवान राम की 2 फीट ऊंची काली मूर्ति स्थापित है, जिसके कारण इसे "कालाराम मंदिर" कहा जाता है. कहा जाता है कि मंदिर का निर्माण सरदार रंगाराव ने करवाया था, जिन्होंने एक सपना में देखा था कि गोदावरी नदी में श्रीराम की एक काले रंग की मूर्ति है. इस मूर्ति को नदी से निकालकर भव्य मंदिर में स्थापित किया गया था. मान्यता है कि जब भगवान राम अपने 14 वर्षों के वनवास के दौरान पंचवटी में रुके थे, तब उन्होंने इसी स्थान पर कुछ समय बिताया था.
रामास्वामी मंदिर, तमिलनाडु
तमिलनाडु में स्थित रामास्वामी मंदिर बेहद प्रसिद्ध है. इस मंदिर पर शानदार नक्काशी महाकाव्य रामायण के समय में हुई सभी प्रसिद्ध घटनाओं को दर्शाती है. इस मंदिर को दक्षिण भारत का अयोध्या कहा जाता है. मंदिर में भगवान राम के साथ माता सीता, लक्ष्मण और शत्रुघ्न की मूर्तियां स्थापित हैं.
त्रिप्रायर श्रीराम मंदिर, केरल
केरल के त्रिशूर जिले में स्थित त्रिप्रायर श्रीराम मंदिर बेहद सुंदर और आध्यात्मिक महत्व वाला स्थल है. इस मंदिर में स्थापित मूर्ति को लेकर एक रोचक कथा है. कहा जाता है कि यह मूर्ति कभी भगवान कृष्ण द्वारा पूजी जाती थी, लेकिन समुद्र में डूब जाने के बाद ये एक मछुआरे को मिली थी. बाद में शासक वक्कायिल कैमल ने इस मूर्ति को त्रिप्रायर मंदिर में स्थापित किया था. मान्यता है कि इस मंदिर में दर्शन करने वाले भक्त सभी नकारात्मक शक्तियों और बुरी आत्माओं के प्रभाव से मुक्त हो जाते हैं.
राम राजा मंदिर, मध्य प्रदेश
मध्य प्रदेश के ओरछा में स्थित राम राजा मंदिर भारत का एकमात्र ऐसा मंदिर है, जहां भगवान राम को राजा के रूप में पूजा जाता है. इस मंदिर में श्रीराम की प्रतिमा को राजा के रूप में स्थापित किया गया है और यहां हर दिन गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया जाता है, जिसमें श्रीराम को शस्त्र सलामी दी जाती है. इस मंदिर में भगवान राम के अलावा माता सीता, लक्ष्मण, हनुमान, महाराजा सुग्रीव और नरसिंह भगवान की मूर्तियां भी स्थापित हैं.