scorecardresearch
 

Indian National Parks: काजीरंगा से जिम कार्बेट नेशनल पार्क तक, गर्मियों में घूमने जा सकते हैं देश के ये फेमस राष्ट्रीय उद्यान

भारत के राष्ट्रीय उद्यानों की लिस्ट में से प्रत्येक में कुछ न कुछ ऐसा यूनीक है जिसे देखने हर कोई जाना चाहेगा. गर्मी का मौसम आ चुका है और आप भी इन जगहों को घूमने जा सकते हैं.

Advertisement
X
भारत के राष्ट्रीय उद्यानों
भारत के राष्ट्रीय उद्यानों

Indian National Parks: सर्दी के मौसम के बाद बसंत का मौसम आया और अब गर्मी धीरे-धीरे अपने तेवर दिखाने लगेगी. ऐसे में हर कोई गर्मी से राहत पाने के लिए कहीं ना कहीं घूमने का प्लान बनाता है. अधिकतर लोग पहाड़ी एरिया की तरफ घूमने जाते हैं लेकिन अगर आप चाहें तो मैदानी इलाकों में भी कुछ ऐसी जगहों पर जा सकते हैं, जहां आपकी थकान उतर जाएगी और घूमने में भी मजा आएगा. जी हां हम बात कर रहे हैं भारत के नेशनल पार्क की. आप इस गर्मी में देश के मशहूर वाइल्ड नेशनल पार्क या भारतीय राष्ट्रीय उद्यान जा सकते हैं जो आपको अलग एक्सपीरियंस देंगे. आप कौन से नेशनल पार्क जाएं, इस बारे में जानते हैं.
 
काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान, असम

असम का काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान अपने आप में काफी यूनीक है. यह राष्ट्रीय उद्यान दुर्लभ एक सींग वाले गैंडे का घर है जो दुनिया में गैंडों की सबसे बड़ी प्रजाति है. गर्मी के मौसम में यहां घूमने जा सकते हैं.

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड

उत्तराखंड का जिम कॉर्बेट भारत का पहला राष्ट्रीय उद्यान है और यह एशियाई हाथियों, बंगाल बाघों, ग्रेट हॉर्नबिल और कई अद्भुत प्रजातियों का घर है. यह दिल्ली के बहुत करीब है और मुश्किल से 5 घंटे की ड्राइव की दूरी पर है. यहां आसानी से पहुंचा जा सकता है और यह वाइल्ड लाइफ एक्सप्लोर करने के लिए बेहतरीन जगह है.

नागरहोल राष्ट्रीय उद्यान, कर्नाटक

नागरहोल, कर्नाटक के हरे-भरे राज्य में स्थापित एक और रत्न है. यह मैसूरु पठार और तमिलनाडु के नीलगिरि पर्वत के बीच में स्थित है और प्रकृति प्रेमियों का खजाना है. बाघ और तेंदुओं से लेकर एशियाई हाथियों तक, यहां देखने और तलाशने के लिए बहुत कुछ है.

Advertisement

रणथंभौर राष्ट्रीय उद्यान, राजस्थान

यदि आप वन्य जीवन में रुचि रखते हैं तो राजस्थान का रणथंभौर भारत में अवश्य घूमने लायक जगह है. यह राष्ट्रीय उद्यान बाघों और बाघिनों का घर है और यहां बड़ी संख्या में विदेशी सैलानी भी आते हैं. 

कान्हा राष्ट्रीय उद्यान, मध्य प्रदेश

कान्हा नेशनल पार्क, वन प्रेमियों के लिए है. यहां जंगली बिल्लियों के अलावा, काहना अपनी बारहसिंघा काफी अधिक मात्रा में हैं. कान्हा उन आदिवासी समुदायों से घिरा हुआ है जो कभी जंगलों के अंदर रहते थे और अब इसके आसपास के एरिया में रहते हैं.

गिर राष्ट्रीय उद्यान, गुजरात

एशियाई शेरों को उनके प्राकृतिक आवास में देखने के लिए गुजरात के गिर राष्ट्रीय उद्यान में जाएं. पूरे पीक सीजन में यहां कई सफारियां होती हैं और अधिकांश यात्री शेर को देख ही लेते हैं.

माउंट हैरियट नेशनल पार्क, अंडमान और निकोबार

अंडमान और निकोबार द्वीप समूह का यह पार्क भारत के कुछ सबसे खूबसूरत समुद्र तटों के साथ, माउंट हैरियट नेशनल पार्क का भी लुत्फ उठाने का मौका देता है. यह मगरमच्छों, केकड़ों, कछुओं और बहुत से अलग-अलग जानवरों का घर भी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement