scorecardresearch
 

Indian Hotels For Adults: भारत के इन होटल्स में सिर्फ एडल्ट्स को मिलती है एंट्री, बच्चे हैं बैन

कई बार ऐसा होता है जब आप वेकेशन पर बच्चों के साथ ना जाकर अपने दोस्तों के साथ जाना पसंद करते हैं. यूं तो बच्चे काफी क्यूट होते हैं लेकिन बच्चों के साथ वेकेशन पर जाकर लोगों का अधिकतर समय सिर्फ उनका ख्याल रखने हुए ही बीत जाता है ऐसे में लोग वेकेशन को उस तरीके से एंजॉय नहीं कर पाते जैसे वो करना चाहते हैं. आज हम आपको भारत के कुछ ऐसे होटल्स और रिजॉर्ट्स के बारे में बताने जा रहे हैं जहां बच्चों की एंट्री बैन है. इन होटल्स और रिजॉर्ट्स में सिर्फ एडल्ट्स ही स्टे कर सकते हैं.

Advertisement
X
 इन होटल्स में सिर्फ एडल्ट्स को मिलती है एंट्री (Photo/Credit: thetamaracoorg/ anandainthehimalayas)
इन होटल्स में सिर्फ एडल्ट्स को मिलती है एंट्री (Photo/Credit: thetamaracoorg/ anandainthehimalayas)

लगातार काम करते रहने और कोई मौज मस्ती ना करने के चलते एडल्ट्स की लाइफ काफी ज्यादा बोरिंग हो जाती है. ऑफिस में लगातार 9 से 12 घंटे की शिफ्ट करने वाला हर एक व्यक्ति यह चाहता है कि वह कुछ समय के लिए सभी टेंशन से दूर कहीं ऐसी जगह वेकेशन पर जाए जहां उसे ऑफिस का काम ना करना पड़े और वह सुकून से कुछ दिन छुट्टियां बिताए. अक्सर सिंगल लोग तो साल में कभी कभार ऐसा कर लेते हैं लेकिन मैरिड लोगों के लिए ऐसा कर पाना काफी मुश्किल होता है. क्योंकि किसी भी वेकेशन पर जाते समय लोगों को अपने बच्चों को भी साथ लेकर जाना पड़ता है. 

माना बच्चे काफी क्यूट होते हैं और आप उन्हें अकेले नहीं छोड़ना चाहते लेकिन जरूरी नहीं कि आप उन्हें हर वेकेशन पर अपने साथ लेकर जाएं. कभी-कभी जरूरी होता है कि आप बच्चों के बिना एडल्ट्स वेकेशन प्लान करें. दुनियाभर में ऐसे कई होटल्स हैं जहां सिर्फ एडल्ट्स ही जा सकते हैं. इन प्रॉपर्टीज में बच्चों का प्रवेश मना है. टॉप ट्रेवल डेस्टिनेशन  जैसे बाली, कैलिफोर्निया, जमैका, मालदीव, हवाई, जर्मनी, फ्रांस और बहुत से देशों में ऐसे कई होटल्स और रिजॉर्ट हैं जहां सिर्फ एडल्ट्स ही एंट्री कर सकते हैं. अच्छी बात तो ये है कि भारत में भी इस तरह के होटल्स और रिजॉर्ट है जहां सिर्फ एडल्ट्स ही छुट्टियां बिताने के लिए जा सकते हैं. 

 

The Park Baga River Goa in Goa (Photo/Credit: Instagram)

द पार्क बागा रिवर गोआ- गोवा की इस प्रॉपर्टी में 18 साल से कम उम्र के बच्चों की एंट्री अलाउड नहीं है. ये प्रॉपर्टी उन कपल्स के लिए परफेक्ट है जो क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करना चाहते हैं और एंजॉय करना चाहते हैं. पार्क बागा रिवर गोवा, बागा नदी के तट पर स्थित है.

Advertisement
Ananda in the Himalayas in Rishikesh, Uttarakhand (Photo/ Credit: anandainthehimalayas)

आनंदा इन द हिमालायास, ऋषिकेश (उत्तराखंड)- इस रिजॉर्ट की पॉलिसी के मुताबिक, यहां 14 साल से कम उम्र के बच्चों की एंट्री वर्जित है. शांति से छुट्टियां बिताने के लिए जगह तलाश कर रहे लोगों के लिए यह होटल बिल्कुल परफेक्ट है. इस प्रॉपर्टी की सबसे खास बात यह है कि यहां पर काफी ज्यादा शांति है, और इसे मेनटेन रखने के लिए छोटे बच्चों की एंट्री बैन है.

The Tamara Coorg in Madikeri, Karnataka (Photo/Credit: thetamaracoorg)

तमारा कुर्ग, मडिकेरी (कर्नाटक)- हरियाली के बीचोबीच स्थित तमारा कुर्ग, नेचर के काफी पास स्थित है. यहां पर 12 साल से छोटे बच्चों की एंट्री बैन है. एडल्टस यहां के जंगलों में ट्रैकिंग, फॉरेट बाथिंग और आउटडोर डाइनिंग का मजा ले सकते हैं. 

 

Vatsyayana - A Himalayan Boutique Resort in Almora (Photo/Credit: vatsyayanaresorts)

वत्स्ययाना -  हिमालयन बुटीक रिसॉर्ट, अल्मोड़ा (उत्तराखंड)- अल्मोड़ा स्थित इस रिजॉर्ट में सिर्फ एडल्ट्स को ही एंट्री मिल सकती है. इस रिसॉर्ट से आपको पहाड़ों का खूबसूरत व्यू नजर आता है  साथ ही यहां का वातावरण आपका दिल जीत लेगा. कपल्स को यहां हर तरह की लक्जरी दी जाती है. 
 

 

Advertisement
Advertisement