
IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे ने सगाई के बाद की फोटोज शेयर की हैं और दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. जानकारी सामने आने के बाद से ही दोनों की शादी की हर जगह चर्चा शुरू हो गई है. टीना और प्रदीप की शादी 20 अप्रैल 2022 को होगी और वेडिंग रिसेप्शन 22 अप्रैल को है. इनकी शादी का रिसेप्शन जयपुर के एक लग्जरी होटल में होगा. इस लग्जरी होटल की क्या खासियत है? अंदर क्या सुविधाएं मिलती हैं? और एक रात ठहरने का किराया कितना है? इस बारे में आर्टिकल में जानेंगे.
किस होटल में हो रही है शादी?

IAS टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी का रिसेप्शन जयपुर के एक लग्जरी होटल में होगा. सामने आए वेडिंग कार्ड के मुताबिक रिसेप्शन ‘होटल हॉलिडे इन’ (Hotel Holiday INN, Jaipur) में होगा. होटल की ऑफिशिअल वेबसाइट ihg के मुताबिक, यह होटल जयपुर के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और हवाई अड्डे से कुछ ही मिनट की दूरी पर है. यह होटल हवा महल, जंतर मंतर, अंबर किला, नाहरगढ़ किला, सिटी पैलेस, जल महल और अल्बर्ट हॉल जैसे लोकप्रिय पर्यटन स्थल से भी पास है.
होटल में मिलती हैं ये लग्जरी सुविधाएं

होटल की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, यहां आने वाले लोगों को काफी लग्जरी सुविधाएं मिलती हैं. इस होटल में नेचुरल ग्रीनरी के कारण काफी अच्छा लगता होता है. यहां फ्री इंटरनेट, इंडोर पूल स्लाइड, आउटडोर पूल, कॉकटेल लाउंज, स्पा, फिटनेस सेंटर, लग्जरी बफे, मीटिंग एरिया, योग, फॉरेन करंसी एक्सचेंज, स्टोरेज स्पेस, सेफ्टी बॉक्स डिपोजिट, मेडिकल इमरजेंसी जैसी सुविधाएं भी हैं.
यहां बच्चों के खेलने के लिए काफी अच्छा माहौल है. 12 साल और उससे कम उम्र के बच्चे अपने माता-पिता के साथ फ्री में रह सकते हैं यानी उनका कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लगता. वहीं 12 साल और उससे कम उम्र के 4 बच्चे दिन के किसी भी समय किसी भी हॉलिडे इन ऑन-साइट रेस्तरां में मुफ्त भोजन कर सकते हैं.
रहने के लिए मिलते हैं 2 ऑपशंस

वेबसाइट के मुताबिक, होटल में रुकने के लिए गेस्ट रूम और सुइट बुक कर सकते हैं. इन दोनों में ये सुविधाएं दी जाती हैं:
गेस्ट रूम (Guest Rooms)
गेस्ट रूम में फ्री वाई-फाई, फ्री आयरन, मीडिया हब, ई-सेफ, फ्री इन-रूम चाय और कॉफी मेक, कॉम्प्लिमेंट्री मिनरल वाटर, 32 एलईडी टीवी, हेयर ड्रायर, इन-रूम मिनी बार, फंक्शन शावर, सॉफ्ट और फर्म तकिए, जूतों की मुफ्त सफाई, डेंटल और शेविंग किट की सुविधाएं मिलती हैं.
सुइट (Suite)
एग्जिक्यूटिव सुइट में एक्जिक्यूटिव लाउंज, मुफ्त वाई-फाई, लॉन्ड्री, वन वे एयरपोर्ट ट्रांसफर, बिजनेस सेंटर बोर्ड रूम का 2 घंटे का मुफ्त उपयोग, वेट मशीन, इन-रूम मिनी बार, मल्टी फंक्शन शावर, नरम और सॉफ्ट तकिए का ऑपशंस मिलता है.

जब हमने वेबसाइट से रूम बुक करने की कोशिश की तो सुइट में 1 रात रुकने किराया 11,640 रुपये, सिंगल बेड वाले रूम का किराया 6,305-6,790 रुपये, डबल बेड वाले रूम का किराया 6,305-6,790 रुपये था. ये इन रूम के बेसिक प्राइज है. इनमें डिनर, एक्स्ट्रा बेड, ब्रेकफास्ट और फैमिली रूम का चार्ज अलग से रहेगा.
देखें होटल की कुछ फोटोज:


