scorecardresearch
 

Most beautiful valley: स्वर्ग से कम नहीं है हिमाचल की ये खूबसूरत घाटी, मन मोह लेंगे पहाड़ से गिरते झरने

हिमाचल प्रदेश पर्यटकों के बीच बेहद लोकप्रिय है. इसकी सुंदर घाटियां पर्यटकों को आकर्षित करती हैं. कन्नौर घाटी हिमाचल की सबसे सुंदर घाटियों में से एक हैं जहां के स्वर्ग जैसे नजारे आपको बांध लेंगे.

Advertisement
X
किन्नौर घाटी हिमाचल प्रदेश की सबसे सुंदर घाटियों में से एक है (Photo- Getty Images)
किन्नौर घाटी हिमाचल प्रदेश की सबसे सुंदर घाटियों में से एक है (Photo- Getty Images)

किन्नौर घाटी खूबसूरत हिमालय की पहाड़ियों में बसी है जहां की प्राकृतिक सुंदरता, संस्कृति और आध्यात्मिक माहौल आपका मन मोह लेती है.किन्नौर हिमाचल की सबसे सुंदर घाटियों में से एक है जहां आप पहाड़, बर्फ से ढकी चोटियां, फलों से लदे पेड़ और पहाड़ी जंगल का नजारा देख सकते हैं. अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के कुछ दिन बाद पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ भी हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में छुट्टियां बिताने गए थे. दिलजीत ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें और वीडियो शेयर की थीं जिसमें वो किन्नौर के लोकल कल्चर का लुत्फ उठाते दिख रहे थे. अगर आप भी वहां जाना चाहते हैं तो उसके बारे में जानकारी होनी जरूरी है कि वहां कैसे पहुंचें और वहां कौन-कौन सी जगह घूमने जा सकते हैं. तो आइए जानते हैं.

कब जाएं किन्नौर?

किन्नौर जाने के लिए मध्य अप्रैल से जून का महीना बेहद अच्छा माना जाता है. सितंबर से अक्टूबर के बीच भी आप किन्नौर जा सकते हैं. किन्नौर जाने के लिए आप फ्लाइट से शिमला या चंडीगढ़ जाएं फिर वहां से बस या कार से घाटी में पहुंच सकते हैं.

किन्नौर में आपको रहने के लिए ढेरों सुविधाएं मिल जाएंगी. यहां आप होमस्टे, गेस्टहाउस या फिर लग्जरी होटलों में रुक सकते हैं. लेकिन किन्नौर जाते वक्त एक बात आपको ध्यान में रखनी होगी कि गैर-हिमाचली लोगों को यहां जाने के लिए इनर लाइन परमिट लेनी पड़ती है.

किन्नौर में क्या-क्या कर सकते हैं?

किन्नौर में जाना अपनेआप में एक एडवेंचर है. पहाड़ियों के बीच बसी घाटी में चलती मंद-मंद हवाएं, छोटे साफ सुधरे गांव, झरने...आपका मन मोहने के लिए काफी हैं. कन्नौर घाटी में शांति से बहती सतलज नदी के किनारे बैठना मेडिटेशन से कम नहीं है.

Advertisement

किन्नौर में छोटे छोटे कई गांव है और हर गांव दूसरे से अलग है. किन्नौर में आप कामरू फोर्ट जा सकते हैं जहां कई बौद्ध मठ हैं.

जो लोग ट्रेकिंग के शौकीन हैं, उनके लिए किन्नौर एक अच्छी जगह है. यहां आप रूपीन दर्रे में ट्रेक कर सकते हैं जो बेहद ही खूबसूरत दर्रा है. यहां के सेब बागानों में आप टहलकर प्रकृति का आनंद भी उठा सकते हैं.

किन्नौर का खानपान

किन्नौर में आप स्थानीय खानपान का आनंद उठा सकते हैं. यहां के खानपान पर तिब्बत का प्रभाव दिखता है. आप यहां स्टीम किए हुए बन (सिड्डू), नूडल्स सूप (थांग) मेमने की करी (छा गोश्त) का आनंद उठा सकते हैं. सेब, प्लम, खुबानी जैसे फलों को पेड़ से तोड़कर खाना न भूलें.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement