
दिल्ली में इन दिनों बारिश काफी ज्यादा हो रही है. बारिश के मौसम में दिल्ली की बात की कुछ अलग होती है. भले ही बारिश होते ही दिल्ली में जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है लेकिन यहां के कुछ इलाके बारिश के मौसम में काफी ज्यादा खूबसूरत दिखने लगते हैं. दिल्ली घूमने के लिए बारिश का मौसम परफेक्ट माना जाता है क्योंकि इस दौरान यहां काफी हरियाली नजर आने लगती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप बारिश के मौसम में घूम सकते हैं. बारिश के मौसम में इन जगहों की खूबसूरती अपने चरम पर होती है. आज बारिश होने के साथ ही वीकेंड भी है. ऐसे में घर पर बैठे रहने की बजाय आपको दिल्ली की इन जगहों पर घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए. आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में-

लोधी गार्डन- लोधी गार्डन दिल्ली की खूबसूरत जगहों में से एक है. 90 एकड़ एरिया में फैला यह गार्डन 500 साल पुराना है. इस गार्डन में काफी सारे पेड़-पौधे और फूल लगाए गए हैं जिस कारण बारिश के मौसम में यह जगह काफी सुंदर नजर आती है. अगर आप वीकेंड पर पिक्निक का प्लान बना रहे हैं तो यह जगह आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकती है.

सफदरजंग का मकबरा- सफदरजंग का मकबरा दिल्ली के जोर बाग क्षेत्र में स्थित है. 18वी शताब्दी में बना सफदरजंग का मकबरा दिल्ली के फेमस स्पॉट में से एक है. सफदरजंग का मकबरा अपने खूबसूरत स्ट्रक्चर के लिए फेमस है. इसके आसपास काफी सुंदर सा बगीचा भी है. बारिश के मौसम में सफदरजंग काफी खूबसूरत नजर आता है.

लाल किला- लाल किला दिल्ली स्थित प्रसिद्ध स्मारकों में से है. मुगल काल में बना यह ऐतिहासक स्मारक विश्व धरोहर की लिस्ट में शामिल है और भारत के प्रमुख पर्यटन स्थलों में एक है. लाल किला की खूबसूरती, भव्यता और आर्कषण को देखने दुनिया के कोने-कोने से लोग आते हैं और इसकी शाही बनावट और अनोखी वास्तुकला की प्रशंसा करते हैं. बारिश के मौसम में इस जगह की खूबसूरती अलग ही नजर आती है. अगर आप भी बारिश में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यहां जरूर जाएं.

पुराना किला- बारिश के मौसम में घूमने के लिए पुराना किला एकदम परफेक्ट है. यहां पर एक झील भी है जिसमें आप बोटिंग भी कर सकते हैं. तो अगर इस वीकेंड में आप घर पर बोर हो रहे हैं और कुछ अलग करना चाहते हैं तो पुराना किला जाकर बोटिंग का आनंद ले सकते हैं. बारिश के मौसम में यहां काफी हरियाली रहती है. इस किले का निर्माण शेर शाह सूरी ने अपने शासन काल में 1540 से 1545 के बीच करवाया था. हिन्दू साहित्य के अनुसार यह किला इंद्रप्रस्थ के स्थल पर है जो पांडवों की विशाल राजधानी होती थी.

इंडिया गेट- इंडिया गेट दिल्ली के राजपथ पर स्थित भारत का राष्ट्रीय स्मारक है. इंडिया गेट के आसपास का हिस्सा खूबसूरत गार्डन से घिरा हुआ है और काफी खुला भी है. अक्सर लोग बारिश के मौसम में यहां घूमने के लिए आते हैं. ऐसे में आप भी यहां जा सकते हैं. बारिश में यहां घूमते हुए आइसक्रीम खाने का एक अलग ही मजा है.

हौज खास विलेज- हौज खास विलेज यंग लोगों के बीच काफी फेमस है. बड़ी संख्या में विदेशों से भी लोग यहां मौज-मस्ती करने के लिए आते हैं. हौज खास विलेज में गार्डन और एक झील भी है जो काफी खूबसूरत लगती है. यहां कई सार कैफे और पब भी है जहां लोग वीकेंड में जाकर काफी एंजॉय करते हैं. इस पूरी जगह में काफी ज्यादा हरियाली है. ऐसे में बारिश के मौसम में यहां बैठकर झील को देखना और किसी कैफे में चिल करने का एक अलग ही मजा होता है. इस जगह पर जाकर यकीनन आपका भी दिन बन जाएगा.