
अगर आप भी परिवार या दोस्तों के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो अगस्त का महीना आपके लिए काफी अच्छा साबित हो सकता है. अगस्त में इस बार एक लंबा वीकेंड पड़ रहा है. जिसमें आप एक मिनी ट्रिप पर जा सकते हैं. दरअसल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की छुट्टी रहेगी और इसके बाद 17 और 18 को शनिवार-रविवार की छुट्टी है और 19 अगस्त को राखी की पड़ रही है. आपको बीच में बस एक 16 अगस्त की छुट्टी लेनी पड़ेगी. ऐसे करके आपके पास कुल 5 दिन की छुट्टी होगी. अगर आप 14 अगस्त की शाम को ट्रिप के लिए निकलते हैं तो आप 5 दिन किसी अच्छी जगह पर घूम सकते हैं. आइए जानते हैं उन जगहों के बारे में जहां आप इस लॉन्ग वीकेंड में घूमने के लिए जा सकते हैं.

स्पीति वैली- स्पीति वैली एक बेहद ही खूबसूरत डेस्टिनेशन है. ये जगह खूबसूरत होने के साथ ही बेहद ही शांत भी है. यहां आपको छोटी-बड़ी कई मोनेस्ट्री देखने के लिए मिल जाएगी. यह जगह अपनी प्राचीन संस्कृति के लिए भी काफी ज्यादा मशहूर है. साथ ही, ट्रेकिंग के लिए भी स्पीति काफी अच्छी जगह है.

वैली ऑफ फ्लावर- जुलाई से लेकर सितंबर का महीना वैली और फ्लावर घूमने के लिए परफेक्ट माना जाता है. इस दौरान वैली की खूबसूरती अलग ही लेवल पर होती है. इस जगह को यूनेस्को वर्ल्ड हेरीटेज साइट में दर्जा प्राप्त है. इस घाटी में आपको ढेरों किस्मों के फूल देखने को मिलेंगे.

शिलॉन्ग- शिलॉन्ग भारत की बेहद ही खूबसूरत जगहों में से एक है. इस बार लॉन्ग वीकेंड में शिलॉन्ग घूमने का प्लान बना सकते हैं. यहां का तापमान काफी अच्छा रहता है साथ ही यह जगह काफी शांत भी है. यहां घूमते हुए आप खुद को प्रकृति के बेहद करीब महसूस करेंगे. यहां के खूबसूरत झरने और झील आपको काफी ज्यादा पसंद आएंगी.

उदयपुर- अगर आप कहीं पास घूमने का प्लान बना रहे हैं तो राजस्थान के उदयपुर शहर भी घूमने जा सकते हैं. उदयपुर शहर अपनी झीलों और ऐतिहासिक जगहों के लिए मशहूर है. साथ ही, यहां का खाना भी टूरिस्ट के बीच काफी ज्यादा फेमस है. तो अगर आप फूडी है या आपको इतिहास में रूचि है तो उदयपुर आपके लिए परफेक्ट जगह है.

खज्जियार, हिमाचल प्रदेश- इसे भारत का छोटा स्विट्जरलैंड कहा जाता है. ये जगह ऱखूबसूरत होने के साथ ही बेहद शांत भी है. तो अगर आप किसी शांत जगह पर अपनी वीकेंड मनाना चाहते हैं तो खज्जियार से बेहतर जगह आपको नहीं मिलेगी. ये जगह बेस्ट रोमांटिक जगहों में से भी एक है.