scorecardresearch
 

2023 Holiday Calender: 2023 में कितनी छुट्टियां? सालभर में पड़ रहे 15 लॉन्ग वीकेंड्स, घूमने वालों की बल्ले-बल्ले

न्यू ईयर 2023 के आने से पहले ही लोगों ने अगले साल की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. किसी को अपने कार्यक्रम की तारीख फिक्स करनी है तो किसी एक ट्रिप प्लान करना है. ऐसे में अच्छी खबर यह है कि साल 2023 में 15 लॉन्ग वीकेंड्स आपको मिल सकते हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

साल 2022 जैसे-जैसे खत्म होने की ओर है, वैसे ही आने वाले साल 2023 की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. काफी लोग तो अभी से ही अगले साल में हॉलिडे प्लान करने में लग गए हैं. अगर आप भी इन्हीं में शामिल हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है. इस साल 15 लॉन्ग वीकेंड्स पड़ रहे हैं, जो घूमने के लिहाज से शानदार साबित हो सकते हैं. नीचे पढ़िए महीनों के अनुसार सभी लॉन्ग वीकेंड्स की फुल लिस्ट. 

जनवरी
इस साल पहला दिन ही छुट्टी के साथ मनाया जाएगा. यानी एक जनवरी को रविवार पड़ रहा है. ऐसे में अगर आप कोई ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो शुक्रवार रात को निकल सकते हैं. अगला दिन शनिवार 31 दिसंबर होगा और तीसरा दिन सीधा एक जनवरी पड़ रहा है. आराम से तीन दिनों में आप छोटी ट्रिप प्लान कर सकते हैं और दो दिसंबर यानी सोमवार से अपने काम पर लौट सकते हैं.

जनवरी में ही 14 जनवरी को लोहरी और मकर सक्रांति मनाई जाएगी. 14 जनवरी को शनिवार पड़ रहा है. वहीं इसके अगले दिन यानी 15 जनवरी को रविवार है, जिस दिन दक्षिण भारत का पोंगल त्योहार मनाया जाएगा. जनवरी का यह वीकेंड भी लॉन्ग वीकेंड में शामिल हो सकता है, बस आपको 13 जनवरी शुक्रवार की छुट्टी लेनी होगी. 

Advertisement

इतना ही नहीं, इस बार 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस गुरुवार को पड़ रहा है. अगर आप 27 जनवरी यानी शुक्रवार की छुट्टी लेते हैं तो अगले दो दिन शनिवार और रविवार भी साथ में पड़ जाएंगे. इससे आप चार दिनों का ट्रिप प्लान कर सकते हैं. 

फरवरी 
फरवरी महीने में भी आपको एक मौका लॉन्ग वीकेंड का मिल रहा है. दरअसल 18 फरवरी यानी शनिवार के दिन महाशिवरात्रि का त्योहार है. अगर आप 17 फरवरी शुक्रवार की ओर छुट्टी ले लें तो तीन दिनों की लंबी छुट्टी आपको मिल जाएगी. अपने अनुसार इस समय का इस्तेमाल कर सकते हैं.

मार्च
मार्च का महीना रंगों के त्योहार का महीना है. इस बार होली आठ मार्च बुधवार को पड़ रही है. होली पर अक्सर लोग लंबी छुट्टियां लेते हैं. ऐसे में अगर 9 और 10 मार्च यानी गुरुवार और शुक्रवार की छुट्टी ली जाए तो अगले दो दिन शनिवार और रविवार को मिलाकर आपके पास पांच दिन होंगे. आप इन दिनों का इस्तेमाल अपने घर रहकर या कहीं घूमने के लिए भी इस्तेमाल कर सकता है.

अप्रैल और मई 
अप्रैल में भी लॉन्ग वीकेंड पाने का अच्छा मौका है. दरअसल, 4 अप्रैल मंगलवार को महावीर जयंती पड़ रही है, वहीं सात अप्रैल शुक्रवार को गुड फ्राइडे पड़ रहा है. दोनों ही छुट्टी के दिन हैं और ऐसे में अगर आप 5 और 6 अप्रैल को छुट्टी लेते हैं तो यह वीकेंड आपके लिए 6 दिनों का पड़ जाएगा. 

Advertisement

वहीं मई में 5 तारीख को बुद्ध पूर्णिमा है, जो शुक्रवार के दिन पड़ रही है. अगले दिन शनिवार और रविवार है, जिस वजह से आपको तीन दिनों का ऑफ मिल सकता है.

जून 
जून में लॉन्ग वीकेंड के दो मौके हैं. 20 जून को जगन्नाथ रथ यात्रा निकाली जाएगी, इस दिन मंगलवार पड़ रहा है. अगर आप सिर्फ इससे पहले एक दिन सोमवार 19 जून को ऑफ ले लेते हैं तो आपको 17 और 18 जून यानी शनिवार और रविवार भी छुट्टी के मिल जाएंगे. इससे आपका यह वीकेंड पांच दिनों का हो जाएगा.

जून में इसके अलावा बकरीद पर भी लॉन्ग वीकेंड का अच्छा मौका है. इस साल बकरीद गुरुवार 29 जून को पड़ रही है. ऐसे में अगर 30 जून यानी शुक्रवार की छुट्टी ले ली जाए तो अगले दिन एक जुलाई और 2 जुलाई को पड़ने वाला शनिवार और रविवार आपका लॉन्ग वीकेंड बना देगा.

अगस्त 
अगस्त में भी आपको लंबी छुट्टियों के अच्छे मौके मिल सकते हैं. 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस इस बार मंगलवार को पड़ रहा है. ऐसे में अगर आप 14 अगस्त की छुट्टी लेते हैं तो 13 अगस्त का रविवार और 12 अगस्त का शनिवार आपका काम बना देगा. इस तरह से आप चार दिन की छुट्टियों का आनंद ले सकते हैं.

Advertisement

वहीं अगस्त में ही ओणम 29 अगस्त मंगलवार और रक्षा बंधन 30 अगस्त बुधवार को पड़ रहा है. ऐसे में आप सिर्फ 28 अगस्त सोमवार की छुट्टी लेते हैं तो 26 और 27 अगस्त यानी शनिवार और रविवार मिलाकर आपका वीकेंड पांच दिनों का पड़ सकता है.

अक्टूबर 
अक्टूबर में गांधी जयंती यानी दो अक्टूबर के दिन सोमवार पड़ रहा है. 30 सितंबर और एक अक्टूबर को शनिवार और रविवार है. तीन दिन आपके पास  छुट्टी के हो सकते हैं. वहीं दशहरा 24 अक्टूबर को मनाया जाएगा, जिस दिन मंगलवार है. अगर आप सोमवार छुट्टी लेते हैं तो 21 से 24 अक्टूबर तक आपको लॉन्ग वीकेंड मिल जाएगा. 

नवंबर 
त्योहारों के महीने नवंबर कई लंबी छुट्टियां मिल सकती हैं. सबसे पहले दिवाली वीकेंड की सिर्फ बात करें तो इस बार 12 नवंबर को दीपावली मनाई जाएगी, जिस दिन रविवार है. अगले दिन गोवर्धन पूजा सोमवार 13 नवंबर को पड़ रही है. 14 नवंबर को भाईदूज का त्योहार पड़ रहा है. ऐसे में 11 नवंबर से 14 नवंबर तक लॉन्ग वीकेंग मिल सकता है.

दिसंबर 
दिसंबर 2023 में क्रिसमस सोमवार को पड़ रहा है. ऐसे में 23 दिसंबर शनिवार और 24 दिसंबर रविवार की छुट्टी के साथ यह एक लॉन्ग वीकेंड हो सकता है.

कोरोना से पहले भी चीन मचा चुका है तबाही

Advertisement
Advertisement