जम्मू-कश्मीर से अलग होने के बाद लद्दाख मुख्य चर्चा का विषय बना हुआ है. भारत के प्रमुख टूरिस्ट डेस्टिनेशन में से एक लद्दाख पर्यटकों के बीच लंबे समय से आकर्षण का केंद्र रहा है. अगर नए केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख जाने का प्लान बना रहे हैं तो यहां सड़क, रेल और वायु मार्ग के जरिए पहुंचा जा सकता है. आइए बताते हैं कि आप कैसे अपने बजट में लद्दाख घूम सकते हैं.