10. राजकिरण होटल, लोनावला, मुम्बई-
मुंबई के पास लोनावला का राज किरण होटल भुतही जगहों में से एक माना जाता है. हालांकि, चर्चा में आने के बाद से लोगों को यहां नहीं ठहराया जाता है, लेकिन इससे पहले की कहानियों में कई बार वहां ठहरने वाले लोगों ने अजीबोगरीब घटनाओं का जिक्र किया है. वो बताते हैं कि जब वो होटल के बाहर टहलते थे, तो उनके पैरों पर नीली रौशनी दिखाई देती है. वहां ठहरने वालों ने बताया था कि सोते वक्त उनके बेड पर से कोई बेडशीट भी खींच लेता था.