scorecardresearch
 

रग्‍बी स्‍टार एंडी पॉवेल की पत्‍नी नताशा गैसकॉइन ने ब्रेकअप के बाद eBay में बेचा पति का सामान

रग्‍बी स्‍टार एंडी पॉवेल का अपनी पत्‍नी नताशा गैसकॉइन के साथ झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्‍से में उनकी पत्‍नी ने आपस में झगड़े के मैसेज, अंतरंग मैसेज को ट्विटर पर पोस्‍ट करके सार्वजनिक कर दिए. यही नहीं, नताशा ने अपनी शादी की ड्रेस और दस लाख रुपये से खरीदी अंगूठी को eBay में बेचने के लिए विज्ञापन दे डाला.

Advertisement
X
रग्‍बी स्‍टार एंडी पॉवेल और नताशा
रग्‍बी स्‍टार एंडी पॉवेल और नताशा

रग्‍बी स्‍टार एंडी पॉवेल का अपनी पत्‍नी नताशा गैसकॉइन के साथ झगड़ा इतना बढ़ गया कि गुस्‍से में उनकी पत्‍नी ने आपस में झगड़े के मैसेज, अंतरंग मैसेज को ट्विटर पर पोस्‍ट करके सार्वजनिक कर दिए. यही नहीं, नताशा ने अपनी शादी की ड्रेस और दस लाख रुपये से खरीदी अंगूठी को eBay में बेचने के लिए विज्ञापन दे डाला.

एंडी और नताशा की शादी मुश्किल से नौ महीने चल पाई. एंडी ने कहा, 'नताशा ही एक ऐसी लड़की थी, जो उन्‍हें संभाल सकती थी, लेकिन उसने झगड़े को कम करने की बजाए और बढ़ा दिया. यही नहीं, उसने मुझे झूठा कहा, मुझे शर्मिंदा करने के लिए हम दोंनों के बीच के अंतरंग संदेशों को सार्वजनिक किया.'

 

गुस्‍से में एंडी की पत्‍नी ने उनके वैलेंटाइन डे के कार्ड और रग्‍बी के स्‍मृति चिन्‍हों को भी बेचने के लिए दे दिया. नताशा ने एंडी की दी अंगूठी की कीमत 10 लाख रुपये और शादी की ड्रेस की कीमत 50 हजार रुपये रखी और कहा, 'अब इन चीजों का भावनात्‍मक मूल्‍य घट गया है.' नताशा ने दोनों के बीच के झगड़े को ट्विटर पर सबके सामने लाकर रख दिया. दोनों की शादी 25 मई 2013 में हुई थी और जनवरी 2014 में दोनों अलग हो गए.

Advertisement

नताशा ने ट्विटर पर एंडी के लिए लिखा, 'एंडी ने अपना व्‍यक्तित्‍व ऐसे बनाया है, जिससे दूसरों को बेवकूफ बनाया जा सके.' एंडी की रग्‍बी लीग की ऑटोग्राफ की हुई टी-शर्ट और बूट्स को 500 रुपये और अन्‍य सामान को 1000 रुपयों में बेची है. यही नहीं, शादी के वक्‍त एंडी ने जो सूट पहना था उसे नताशा ने महज 1600 रुपये में बेच दी.

नताशा ने eBay में कुल 31 सामान को बेचने के लिए रखा था, जिसमें शादी की ड्रेस 50 हजार रुपये में और शादी के बैंड को 45 लाख रुपये में बेचा. वहीं, सगाई की अंगूठी की कीमत 10 लाख रुपये और एक ब्रांडेड जूतों को 40 लाख रुपये में बेचा. नताशा ने कहा, 'एक समय था, जब इन सब चीजों से लगाव था, लेकिन अब ये तकलीफ देती हैं.' वह एंडी के कपड़े और प्रेम पत्रों को भी बेच देता चाह‍ती हैं, जिसे नताशा अब अनावश्‍यक मानती हैं.

eBay में इन सामान के विवरण में नताशा ने लिखा, 'इन सब को बहुत ज्‍यादा नहीं पहना है, तो एक तरह से ये नए हैं.' एंडी के शादी के सूट के विवरण में उन्‍होंने लिखा, 'सेल के लिए एंडी पॉवेल का वेडिंग सूट, मुझे पता है उसे अपना नाम देखकर खुशी होगी, क्‍योंकि वह हमेशा आकर्षण में रहना पसंद करता है.' इसके अलावा एंडी की सफेद शर्ट, पैंट को भी सेल के लिए रखा और साथ में उसके डिजाइनर का भी नाम लिखा.

Advertisement

उनके फैन्‍स की सहूलियत के लिए नताशा ने एंडी की लंबाई, चौड़ाई और कमर का नाम भी वेबसाइट में दे दिया. नताशा ने कहा, 'अब मैं अपनी शादी से जुड़ा कुछ भी अपने पास नहीं चाहती हूं. एंडी से कोई लगाव नहीं रह गया है, बल्कि शादी के बाद से उसका असली चेहरा मेरे सामने आ गया.'

नताशा कहती है, 'एंडी को नीचा दिखाने का इससे अच्‍छा कोई तरीका नहीं हो सकता, उसके सामान की बिक्री से मिलने वाले पैसे को मैं दो संस्‍थानों में दान कर दूंगी.'

 

एंडी के एक करीबी सूत्र ने कहा कि यह वक्‍त एंडी के लिए बहुत मुश्किल होगा. विगन वॉरियर्स से जुड़ने से पहले एंडी पॉवेल, कार्डिफ ब्‍ल्‍यूस, वसैप्‍स और सेल शार्क्‍स के लिए खेल चुके हैं. वह वेल्‍स के लिए 23 कैप जीत चुके हैं और ब्रिटिश आईरिश लायन्‍स 2009 में साउथ अफ्रीका का दौरा कर चुके हैं. लेकिन इसके साथ ही वह विवादों में भी रहे हैं.

Advertisement
Advertisement