सोचिए क्या नजारा होगा, जब दुनिया का सबसे छोटे कद का व्यक्ति सबसे लंबे कद वाले व्यक्ति से मिले. चंद्र बहादुर डांगी ने अपने भतीजे दोलख डांगी के साथ मिलकर सुल्तान कोसेन से मुलाकात की. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स डे (13 नवंबर) के मौके पर लंदन में इन दोनों की मुलाकात हुई.

कोसेन की लंबाई 253 सेंटीमीटर (8.23 फीट) है और उनका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है. वहीं चंद्र बहादुर डांगी की लंबाई 54.6 सेंटीमीटर (1.79 फीट) है. इन दोनों की मुलाकात के साथ द गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने अपनी वार्षिक रिकॉर्ड्स बुक के 60वें संस्करण का जश्न मनाया.

चंद्र बहादुर नेपाल के हैं, जबकि कोसेन तुर्की के. कोसेन की उम्र 31 वर्ष और चंद्र बहादुर की उम्र 74 वर्ष है.
